राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के दानवीर भामाशाहो ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु दिया आर्थिक सहयोग

*राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के दानवीर भामाशाहो ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु दिया आर्थिक सहयोग **
आज दिनांक 23 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के दानवीर भामाशाह श्री रामलाल जी काग बाली व श्री रामलाल जी गहलोत ( सेवानिवृत्त अध्यापक ) बाली ने समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम जी सोलंकी बाली , प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जी गहलोत , महिला प्रभारी श्रीमती इंदु चौधरी बाली , राष्ट्रीय व्यवस्थापक घीसाराम जी लचेटा बिजोवा ,  प्रदेश सचिव हिम्मतमल जी हाम्बड बाली ,  प्रसार मंत्री खेता महाराज बाली समिति सदस्य भरत परमार , श्रीमती तारा चौधरी , श्रीमती मालती देवी , पूराराम ,  कसनाराम चौधरी व गणमान्य लोगों के हाथों आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु दानवीर भामाशाह श्री रामलाल जी काग द्वारा जगदीश पुत्र स्वर्गीय रताराम जी सोलंकी बेरा रेली वाला  बाली  को 11000 रू ( ग्यारह हजार ) व श्री रामलाल जी गहलोत बाली द्वारा सोहन लाल सुपुत्र जसाराम जी राठौड़ को  5100  रू ( पांच हजार एक सौ ) का आर्थिक सहयोग देकर समाज में एक नई मिसाल कायम की । समिति परिवार ने दोनों दानवीर भामाशाहों का इस पुण्य कार्य पर साफा व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया । राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने पिछले 6 ( छह ) माह में भामाशाहों के सहयोग से 21 परिवारों को लगभग चार लाख ( 400000 ) रूपये का आर्थिक सहयोग दे चुकी है । उपरोक्त  दोनों दानवीर भामाशाहों का इस पुण्य कार्य पर समिति परिवार ने हार्दिक आभार जताते हुए मंच संचालक राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम सोलंकी बाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया  ।

Recent Posts