राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति द्वारा आर्थिक स्थिति कमजोर परिवार की साहयता

बिलाड़ा – आज तारीख 26 जनवरी 2020 रविवार को खारिया मीठापुर बेरा हलावा श्रीमती बहन मांगी देवी धर्मपत्नी श्री लक्ष्मणजी (काग)सीरवी इनके 3 बच्चे है तनुज कक्षा 1 खुशी कक्षा 2 मनीषा सीरवी कक्षा 3 में शिक्षा में ग्रहण कर रहे हैं।।
इनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर व बहन मांगी देवी हाथों से विकलांग है कोई काम करने में असमर्थ है इसलिए राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने इस आवेदन को संज्ञान में लेकर भामाशाह ओ द्वारा सहयोग के रूप में जो सहायता इस आवेदन पर की गई वो आज इस परिवार को माही बीज के पर्व पर आज उस परिवार को दी गई। आवेदन देते वक्त राष्ट्रीय सीरवी किसान के सरंक्षक श्रीमान गुणारामजी सोलंकी देवरिया, समिति संचालन श्री जगदीश जी श्री आईजी स्कूल गरनिया प्रधानाचार्य, समिति राजस्थान महिला प्रभारी व पूर्व सरपंच अटबड़ा अनिता जी ,समिति सह-संचालन अशोकजी मुलेवा जोधपुर। स्थानीय खारियामिठापुर समाज के गणमान्य नागरिक श्री कन्हैयालालजी राठौड़ ,कालूराम जी काग,बाबूलाल पंवार आदि उपस्थित रहे।पुनः सभी भामाशाओ को बहुत 2 धन्यवाद व आभार ।। आप सभी इसी तरह आगे भी ऐसे अहसास परिवारों के लिए सहयोग के रूप में सहायता प्रदान करते रहिए। धन्यवाद ।। जय श्री आईजी ।।

समाचार संवाददाता:- राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।जय जवान जय किसान

Recent Posts