लाॅकडाउन में जारी है निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य

बिलाड़ा। कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से इस आपातकाल की स्थिति में लोगों की मदद करने में अपना योगदान दे रहा है। जिसकी जैसी सामर्थ वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। इन सबके बीच एक टीम ऐसी भी हैं, जो बिना किसी प्रचार प्रसार के कोरोना फाइटर्स चिकित्सा दल, नगरपालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गरीब बेसहारा लोगों व पैदल जा रहें लोगों के लिए चाय, पानी, नाश्ता , मास्क व पैदल जा रहे श्रमिकों को भोजन ओर सूखा राशन सामग्री किट की निशुल्क व्यवस्था सम्भाल रही हैं। यहां बात हो रही है ‘सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति, बिलाड़ा’ की, जो लाॅकडाऊन शुरू होने से लेकर अब तक अनवरत रूप से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य का मोर्चा संभाल रही हैं। समिति के गजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि हमारे शास्त्रों में भी लिखा गया है ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात सारा विश्व मेरा परिवार है, हमारी समिति इसी ध्येय के साथ सेवा कार्य में लगी हुई हैं। जिसमें समिति के रविन्द्रसिंह सीरवी, राजेन्द्र कुमार राठौड़, दीपक परिहार, शैतानसिंह राठौड़,माधुसिहं काग सहित अनेक साथी एक से एक ग्यारह होते हुए पूरे समर्पण भाव से इस अभियान में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहें हैं।

लॉकडाउन तक जारी रहेगी सेवा….

समिति के रविन्द्रसिंह सीरवी ने बताया कि जो मनुष्य निस्वार्थ भाव से परहित और समाज के लिए काम करता है। सही मायने में वही सच्ची समाज सेवा है। उन्होंने बताया कि उनकी समिति द्वारा यह सेवा कार्य लाॅकडाउन के समाप्त होने तक नियमित रूप से जारी रहेगा।

यह  जानकारी रविंद्र सिंह जी सीरवी के द्वारा दी गयी हैं।

Recent Posts