लिंगराजपुरम आईमाता मंदिर में शिक्षा संस्कार शिविर का आयोजन

बेंगलुरू। सीरवी समाज सेवा संघ लिंगराजपुरम आईमाता मंदिर प्रांगण में बच्चों के लिए संस्कार शिवर का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ।

जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय वडेर के नन्हे मुन्ने बच्चे एवं महिलाओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम मां आईजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर आरती के साथ संस्कार शिवर का आयोजन शुरू किया गया, तत्पश्चात नन्ही सी बच्ची ने भारत माता के जयकारे के साथ अपनी सुरीली बुलंद आवाज से राष्टगान का गायन किया, राष्ट गीत सुनकर पुरा पांडाल राष्ट्र भक्ति में लीन हो गया, अनेको बच्चो ने विभिन्न प्रकार प्रोजेक्ट बनाकर लायें जिसमें चित्रकला, पेंटिंग, गुब्बारे से चलने वाली कार एवं अनेक प्रकार के छोटे बड़े प्रोजेक्ट बनाए मंचासिन अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए विभिन्न प्रकार के कलात्मक प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, मंच का संचालन चिमनाराम पंवार पूर्व प्रधानाचार्य ने किया आयोजन के मुख्य अतिथि हरिश मूलेवा ने कहा की आज के बच्चो को मोबाइल से कैसे दूर रखे जैसे बच्चो को ज्यादा से ज्यादा आउटडोर गेम खेलना व कोई घर पर बैठ कर चित्रकला बनाना जैसे और भी उन्होंने अनेक उदाहरण के साथ सुझाव दिए, मुलैवा ने कहा की बच्चो का ध्यान पढ़ाई पर कैसे आकर्षित करें इस पर विस्तार से बताया, बच्चों को जिस विषय में रुचि है उसे उसकी रुचि के अनुरूप वही पढ़ाया जायेगा तों उनके कैरियर पर प्रभावित नहीं होगा, उन्होंने अनेक प्रकार के मोटीवेशन किया गया, संस्कार शिविर में सह सचिव जुगराज चोयल पूर्व अध्यक्ष चोलाराम चोयल पूर्व सचिव अमरचंद सानपुरा पूर्व सह सचिव हनुमान राम राठौड़, बाबूलाल मुलेवा, वालाराम गेहलोत, मांगीलाल परिहार,नारायणलाल सेपटा, सुकलाल चोयल एवं अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ,यह जानकारी सह सचिव जुगराज चोयल द्वारा दी गई।

Recent Posts