विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारम्भ किया गया

सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आज स्थानीय जगदम्बा उ. मा. विद्यालय में सीरवी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर आयोजित वर्कशॉप क्लास में समाज के लगभग 95 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार ने की, जबकि कोटवाल प्रेमसिंह हामबड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! मार्गदर्शन सेमीनार में शिक्षा सचिव भुण्डाराम सीरवी ने निःशुल्क कोचिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी, इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में पधारे, भीयाराम बर्फा, प्रेमप्रकाश चोयल, तरुण मुलेवा, देवी सिंह भिंवराज, किशोर मुलेवा, गोपाल दत्त शर्मा , गजाराम परिहार, जयराम राठौड़ ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी युग मे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला! पूर्व शिक्षा सहायता कोष प्रभारी चन्द्रसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को कोचिंग में नियमितता ओर अनुशासन की बात कही! सचिव जगदीश बर्फा ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों के लिए राज्यस्तरीय विषय विशेषग्यो द्वारा अध्यापन करवाया जाएगा! तथा कोचिंग में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी! कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता धन्नाराम राठौड़ ओर वीरेंद्र राठौड़ ने किया! निःशुल्क कोचिंग में अध्ययरत विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश चोयल द्वारा बैग वितरण करने की घोषणा की गई, इस अवसर पर चिमनसिंह बर्फा, अशोक परिहार, रोहिताष चौधरी , माधुसिंह मुलेवा, रमेश परिहार, दलपत सीरवी, रमेश सीरवी, चिमनप्रकाश पँवार, गोविंद पँवार, ओमप्रकाश राठौड़, गोपाल सिंह राठौड़, सी आर चौधरी, अशोक काग, प्रमोद राठौड़, वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रेमसिंह मेरावत, राजेन्द्र राठौड़, जितेंद्र सीरवी, गजेंद्र सीरवी, अशोक काग, चेनाराम पालावत, कानाराम सीरवी, बींजाराम सीरवी, हिसामुद्दीन , अनोपसिंह चारण, जयराम प्रजापत, माधवसिंह राठौड़, महेंद्र पालावत आदि सदस्य उपस्थित रहे !

Recent Posts