विरार में भादवी बीज महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

*विरार में भादवी बीज महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न।*
माँ श्री आईजी की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र विरार महाराष्ट्र में सीरवी विकास मण्डल विरार का 21वॉ वार्षिक सम्मेलन एवम भादवी बीज महोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव उल्लासमय वातावरण में दिनांक 29/08/2022, सोमवार को सीरवी समाज बडेर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम व धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में सदस्यों व स्वजातीय बन्धुओ ने सपरिवार शामिल होकर समारोह को सफल बनाया। उक्त पावन पर्व की पूर्व संध्या पर श्री आईमाताजी के सम्पूर्ण प्रांगण को रोशनी व फूलों से सजाया गया और सायंकालीन आरती के उपरांत भक्ति संध्या व बोलियों का आयोजन भी रखा गया। भजन कलाकारों द्वारा श्री आईमाताजी सहित सभी देवी देवताओं के मनोहारी भजन प्रस्तुत किये गये। श्री आईमाताजी के प्रांगण में आईभक्त श्रद्धा व आस्था का भाव संजोकर भजनों का आनन्द लेते रहे। श्री आईमाताजी के 607 वॉ जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर देशी भजनों के कलाकार भगाराम लोहार महादेव मण्डल बाली द्वारा सत्संगी मधुर वाणियो में प्रस्तुतिया दी। भजनों का कार्यक्रम देर रात तक अनवरत चलता रहा। भादवी बीज के पावन पर्व के कार्यक्रम की शुरुआत लाभार्थी परिवार द्वारा माताजी का पूजन मंगल आरती एवं गादी चढ़ाकर माँ श्री आईजी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई। स्थानीय क्षेत्र के मेघावी छात्र – छात्राओं को प्रोसाहित करने हेतु सीरवी विकास मण्डल विरार संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से स्नातक स्नातकोत्तर समाज के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षार्थ उत्साहित करने के उद्देश्य से चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। श्री आईमाताजी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर समाज जनों में विशेष उत्साह छाया हुआ था। समाज के सभी भाई बन्धुओ व महिलाओं ने एक दूसरे को माताजी के जन्मदिवस की बधाईयां दी। मंचीय कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का सीरवी विकास मण्डल विरार संस्था द्वारा राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर बहुजन विकास आघाडी के विधायक आदरणीय शितिजजी ठाकुर साहब पधारे। जिनका भव्य स्वागत संस्था की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्वजातीय बन्धुओ का सराहनीय सहयोग रहा।
यह जानकारी सीरवी विकास मण्डल विरार के मीडिया प्रभारी नगारामजी एस. गेहलोत बड़गाँवडा द्वारा दी गई।

Recent Posts