अखिल भारतीय सीरवी समाज जाग्रति संस्था का 20 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह देव नगरी नारलाई ,देसूरी ( राज.) में सम्पन्न

नारलाई। अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था द्वारा 20 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह सतगुरू श्रीमान भंवर महाराज (फुला बाबा) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष श्री पुखराज जी बर्फा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति श्रीमान बगदाराम जी चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्रीमान रमेश जी सीरवी (पुनाडिया), आर.सी.एम श्रीमती ललिता जी चौधरी ,निपल रहे। समारोह की अध्यक्षता जति भगा बाबा जी ने की। समारोह में पूर्व विधायक खारची श्रीमान केसाराम जी ओर समाजसेवी व भामाशाह श्री मेघाराम जी खिमेल मौजूद रहे। इसके अलावा समाज के कई भामाशाह व समाज सेवी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष श्रीमान पुखराज बर्फा ने बताया कि कुल 275 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। जिसमें सात विशिष्ट प्रतिभाओ को मेंडल देकर सम्मानित किया जिसमें विशिष्ट प्रतिभा के रूप में राहुल पुत्र श्री गेनाराम जी चौधरी आकर्षक का केंद्र रहा। सदगुरु श्री भंवर महाराज ने समाज को धर्म पर चलने की सीख दी। तथा जती श्री भगा बाबा जी ने समाज मे प्रतिभाओ को आगे बढने व समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। अन्त मे अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को सफल आयोजन करवाने हेतु धन्यवाद अर्पित किया। समारोह में पूर्व विधायक खारची श्रीमान केसाराम जी व समाजसेवी व भामाशाह श्री मेघारामजी खीमेल मौजूद रहे। ये जानकारी गेनाराम जी चौधरी (सीरवी) शिक्षक रडावा बाली के द्वारा दी गई। समाचार संवाददाता:-  दुर्गाराम सीरवी पंवार कोयम्बतूर, तमिलनाडु

Recent Posts