शौर्य , वीरता , पराक्रम , सहनशील, सिर्वी समाज की पहचान है– लछेटा

विजय राठौर) आई पंथ मेरा धर्म मेरी पहचान मेरा वजूद है जिसको हमारे पूर्वजों ने 600 वर्षों से माना है यह हमारा इतिहास रहा है भादो बीज के दिन आई माताजी का अवतरण शैल पुत्री के रूप में हुआ. माताजी ने चमत्कार के साथ ही क्रूर मुस्लिम शासक महमूद शाह खिलजी का मान मर्दन किया हम आरती की पावन बेला में हम क्यों उस शासक का नाम ले उसके स्थान पर हम आसुर शब्द का उपयोग करे माताजी के जीवनकाल में अपने भक्तो की रक्षा हेतु कई चमत्कार किये जिसमे नारलाई जैकलधाम , डायलाना , पलियावास आदि उल्लेखनीय है माताजी दीवान पद की स्थापना की व् उसके 4 वर्ष पश्यात माताजी ज्योति में विलीन हुई जो चैत्र सुदी बीज का दिन था उक्त उक्त प्रेरणादाई उद्बोधन ग्राम सिंघाना में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन द्वारा तहसील स्तरीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम में का भगवानजी लछेटा ने कहा आपने आगे कहा कि सिर्वी नाम एक लम्बी लड़ाई व् हमारे पूर्वजो के शौर्य , पराक्रम , वीरता के परिणाम स्वरुप मिला है।
हमें प्रतिदिन आई माता के मंदिर दर्शन पूजन करने जाना चाहिए, धर्म संस्कृति व् समाज पर चर्चा करना चाहिए व् इनमे हमारा सम्पूर्ण विश्वास होना ही चाहिए , तभी परिवार व् समाज धार्मिक व् सामाजिक रूप से समृद्ध शाली होगा व् हमें एक नई ऊर्जा मिलेगी समाज की युवा पीढ़ी सही दिशा सही मार्ग चले व् आई माताजी के बेल के ग्यारह नियमों का पालन करें । हम खेती किसानी साथ व्यापार व्यवसाय में लगे जिससे परिवार समृद्धशाली खुशहाल होगा हमारे आने वाली युवा पीढ़ी भी खुशहाल होग।
इस पावन अवसर पर अवसर पर मंचासीन अतिथि समाज के वरिष्ठ भगवान जी बोमाडीया, प्रदेश अध्यक्ष जगदीशजी लछेटा , परगना जिलाध्यक्ष राधेश्याम जी मुकाती , मंचासीन थे अतिथि द्वारा मां आई चित्र पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर किया इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन प्रदेश प्रतिनिधि अशोक राठौर ने स्वागत भाषण युवा संगठन जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवड़ा आभार तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा ने किया इस अवसर पर समस्त ग्राम इकाई के अध्यक्ष तहसील प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि प्रदेश प्रतिनिधि वह बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी विजय राठौर द्वारा दी गई

विजय राठौर सिघाना
मीडिया प्रभारी मनावर
अभा सिर्वी महासभा तह सगठन मनावर
दिनांक ,. 4/03/2022

Recent Posts