श्रीमद‌्भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

कुक्षी : श्री आईमाताजी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
मुख्य यजमान श्री रमेश भानाजी काग वासुदेव बन कर बाल कृष्ण को सिर पर टोकरी में रख कर आई माताजी मन्दिर में आए।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान से पधारें श्री मद्भभागवत कथा के वाचक आचार्य श्री मधुसूदन जी ने कहा कि धरती पर जब जब पाप बढ़ता है तब भगवान को अवतार लेना पड़ता है। जब कंस के अत्याचारों से चारों तरफ पाप बढ़ने लगा तो भगवान कृष्ण बाल रूप में माता देवकी से जन्म लेकर यशोदा मैया के घर पर यशोदा का पुत्र बनकर धरती पर आए और पापियों का संहार किया।
उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन आदमी को बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए इस कलयुग में दया,धर्म व भगवान के स्मरण से ही सारी योनियों को पार करते हुए मनुष्य जीवन का महत्व समझते हुए भगवान भक्ति में अधिक से अधिक समय देना चाहिए। उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर समाज सकल पंच समिति के अध्यक्ष व पंच समिति के समस्त सदस्य मौजूद थे व समाजजन एव कथा श्रवण करने वाले भक्त भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर खुशिया मनाकर नृत्य कर रहे थे
भगवान श्री कृष्ण के जन्म पे पश्चात महाआरती व मख्खन-मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
श्री क्षत्रिय सीरवी समाज,कुक्षी

Recent Posts