श्री आईं माताजी मेट्रिक स्कुल,मे आयुध पूजा एवं दशहरे के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आयुध पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।

तमिलनाडु। अतिपेट स्थित श्री आईं माताजी मेट्रिक स्कुल,मे आयुध पूजा एवं दशहरे के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आयुध पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने विधि-विधान से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। शिक्षिकाओं ने बच्चों को आयुध पूजा का महत्व बताया।

श्री आईं माताजी मेट्रिक स्कुल के चेयरमैन श्री लक्ष्मण जी सीरवी (काग) ने बताया की स्कूल में शैक्षणिक के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों भी आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। स्कूल में हर तीज-त्यौहार पर विशेष आयोजन कर बच्चों को पर्व की महत्ता बताई जाती है। इसी कड़ी में स्कूल में आयुध पूजा की गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं व अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

प्रस्तुति :- सुरेश सीरवी सिन्दड़ा, चेन्नई
संस्थापक :- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

Recent Posts