श्री आईजी बाल – संस्कार केन्द्र का 11 वां वार्षिक महोत्सव 26  जनवरी 2020  को 

आप को आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज से 11 वर्ष पूर्व विक्रम संवत 2065 मा सुदी बीज को श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र की शुरुआत हुई थी। इन 11 वर्षों के दौरान 3 ( नौ दिवसीय बाल यात्राएं लगभग 200 साप्ताहिक सत्संग 4 योग व संस्कार शिविर प्रतिभा सम्मान समारोह दीनबंधु समारोह लगभग 60 साप्ताहिक योग अभ्यास कक्षाओ स्वदेशी एवं वृक्षारोपण अभियान 4 एक दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा नशा मुक्ति अभियान नवरात्रि विद्यार्थी जागरण अभियान आदि कार्यक्रम के आयोजन सफल पूर्वक किया गया एवं 12 अप्रैल 2019 को मा आईजी की कृपा से बच्चों के लिए शिक्षा एवं संस्कार हेतु श्री आईजी वैदिक गुरूकुल के निर्माण के हैदराबाद शहर के तुपरान क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के समीप 3 एकड़ 7.5 बीघा जमीन खरीदी गई उपरोक्त स्थल एवं उद्देश्य की अवगत करवाने एवं आपके आशीर्वाद को पाने के लिए श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र के तत्वाधान में 11 वार्षिक महोत्सव का आयोजन निम्न अनुसार किया जा रहा है ।
रविवार दिनांक 26 जनवरी 2020 पर आप 7:00 से साय 4:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल श्री आईजी वैदिक गुरुकुल तूपरान हैदराबाद मेडचल से 25 किमी तथा टोल नाका से 5 किमी
कार्यक्रम विवरण
( 1 ) प्राप्त 7:00 बजे से 8:00 बजे तक यज्ञ निगम निगम वेद गुरुकुल गजवेल के विद्यार्थियों द्वारा
( 2 ) प्राप्त 8:00 बजे से 9:00 बजे तक हाउ फार
( 3 ) प्राप्त 9:00 से 10:00 तक राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं परेड उपस्थिति सदस्यों द्वारा
( 4 ) सुबह 10:00 बजे से मंच पर राष्ट्रीय एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
( 5 ) सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशेष अतिथियों तथा प्रत्येक संस्था या समाज के अध्यक्ष एवं सचिव का स्वागत सम्मान
श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र के संस्थापक एवं भामाशाह सदस्यों का स्वागत सम्मान
( 7 ) संगीतमय कठिन योगासन (नन्हे बाल कलाकार योग शिक्षक श्री सुशील जी शर्मा ग्वालियर मध्य प्रदेश के द्वारा
( 8 ) मलखंभ पर योगासन निगम निडर वैद्य गुरुकल की विद्यार्थियों द्वारा
( 9 ) नशा मुक्ति अभियान द्वारा नशा छोड़ने वाले मानवों का संकल्प के साथ प्रणाम पत्र समान
( 10 ) मध्यान्ह 1:00 बजे सामूहिक भोजन प्रसाद
( 11) श्री आईजी वैदिक गुरुकुल के निर्माण में सहायक घोषणाकर्ताओं का भव्य स्वागत एवं सम्मान
( 12) वर्ष 2018-19 में कक्षा 8 से स्नातक डिग्री तक 80% से उच्च प्राप्ताक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सम्मान
( 13) मातृ पितृ पूजन उपस्थिति विद्यार्थियों द्वारा
(14 ) सायं 4:00 बजे से सामूहिक वैदिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन
नोट निवेदन
( 1) महोत्सव के दिन गणतंत्र दिवस महा सुदी बीज तथा रविवार भी है अतः सभी बंधुओं से निवेदन है कि अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे एवं सपरिवार इस कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाये
( 2) भाइयों से निवेदन है कि कार्यक्रम में एकरूपता के लिए यथा संभव सफेद कुर्ता पायजामा धोती तथा चूनड़ी साफा पहन कर कार्यक्रम में पधारे तथा मातृ पितृ पूजन हेतु अपने साथ दो पुष्प हार लेकर पधारे
( 3 ) श्री आई जी बाल संस्कार केंद्र के प्रत्येक कार्यक्रम ठीक समय पर शुरू हो जाते हैं अतः कृपया समय पर अवश्य पधारें

निवेदक आयोजक
श्री आईजी बालसंस्कार कार्यकारिणी समिति एवं महिला सेवा समिति

श्री आईजी बाल संस्कार केंद्र द्वारा हैदराबाद शहर से जुड़े तुपरांन मंडल के पास गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के समीप ली गई 3 एकड़ 7.5 बीघा जमीन पर निम्न अनुसार श्री आईजी वेदिक गुरुकुल के निर्माण हेतु एक प्रारुप तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत 200×50 ,में गुरुकुल का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके ग्राउंड फ्लोर पर एक सभा भवन तथा प्रथम मंजिल पर 14 कमरे लगभग 30 शौचालय एवं स्नानघर एक शीतल व स्वच्छ जल की प्याऊ भी बनाई जाएंगी साथ ही छोटे बच्चों के लिए छोटा तथा बड़े बच्चों के लिए बड़ा स्विमिंग पूल एवं वरिष्ठ नागरिक के लिए एक वानप्रस्थ महिला कुटिया एवं वानप्रस्थ पुरुष कुटिया बनाई जाएंगी

गौ माता के दूध व दर्शन हेतु 3/4 चार गायों की एक गो दर्शन शाला तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की शानदार व्यवस्था के साथ बच्चों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट की व्यवस्था भी की जाएगी कसरत के लिए एक बार वर्कआउट (कसरती पाईप) तथा दर्शकों के लिए 30 पत्थर की शानदार कुर्सियां भी लगाई जाएंगी और आस्था व श्रद्धा के , केंद्र के रूप में एक सरस्वती माता की मूर्ति सहित यज्ञ शाला भी बनाई जाएगी शेष बचे हुए भुु-भाग में फलों जड़ी बूटियों के साथ में पेड़ पौधे के साथ दुब की घास का गार्डन बगीचा बनाया जाएगा

विशेष समय और परिस्थिति के अनुसार उपरोक्त योजना में कुछ फेर बदल भी हो सकता है

निर्माणाधीन निवेदित सेवाएं निर्माण में अपनी सेवाएं आप निमन राशि द्वारा दे सकते हैं
एक कमरा 15 x25 रु. 5.51.000
एक शौचालय स्नानघर रु. 51.000
छोटा स्विमिंग पूल रू. 3.21.000
बड़ा स्विमिंग पूल रू. 5.00.000
शीतल व स्वच्छ जल की प्याऊ रू. 3.51.000
वानप्रस्थ महिला कुटिया रु. 2.21.000
वानप्रस्थ पुरुष कुटिया 2.21.000
गो दर्शन शाला रू. 3.51.000
झुला कक्ष 60 x 60 रू. 5.11.000
वॉलीबॉल कोर्ट 30 x60 रु. 2.51.000
बार वर्कआउट (कसरती पाइप) रू. 2.51.000
पत्थर की कुर्सी रु. 31.000
चार दीवार बाउंड्री प्रति फ़ीट रु.1200
तथा मुख्य द्वार सभा भवन एक मंदिर सभी सदस्यों के छोटे-छोटे सहयोग से बने जाएंगे
निवेदन : १ . श्री आईजी वैदिक गुरुकुल के निर्माण में जो भी सहभागी बनेगें , उनके नामों को सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा । अतः निवेदन है कि आप अपने नाम या परिवार के किसी सदस्य के नाम या किसी सदस्य की स्मृति में निर्माण की एक ईकाई के सहयोगी बनकर , सैकड़ो वर्षों के लिए अपनी पहचान बना सकते है । २ . जिन माता – पिता ने हमें इतना पढ़ाया – लिखाया और योग्य बनाया , क्या हम उनके नाम से गुरुकुल निर्माण की एक ईकाई नही बना सकते । यदि हाँ . तो जल्दी ही अपने परिवार में सलाह मशवरा करके अपनी आर्थिक योग्यतानुसार किसी एक ईकाई के निर्माण की घोषणा कर दिजिए । ३ . यदि आपको एक ईकाई के निर्माण की कीमत ज्यादा लग रही हो तो आप गोत्र , परिवार , समाज , संस्था या ग्रुप के नाम पर भी बुकिंग करवा सकते है । – : श्री आईजी बाल संस्कार केन्द्र से जुड़ने हेतु विकल्प : साधारण सदस्यता – रु .
11 , 000 /
संस्थापक सदस्यता – रु . 1 , 08 , 000 /
भामाशाह सदस्यता रु
. 5 , 00 , 000
/ वार्षिक बाल विकास राशि | – रु . 2 , 100 /
– : सदस्यता हेतु शर्त : सकारात्मक सोच तथा नशे से मुक्त किसी भी उम्र का व्यक्ति सदस्य बन सकता है । – : विशेष निवेदन : श्री आईजी वैदिक गुरुकुल में संस्थापक एवं भामाशाह सदस्यों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे जायेंगे । अतः निवेदन है कि आप बड़े सदस्य अवश्य बनें । निवेदक : श्री आईजी बाल – संस्कार कार्यकारिणी समिति एवं महिला सेवा समिति संपर्क सूत्र 98 664 707 92 ,9177625424, 9441188490, 9492926640

समाचार प्रेषक -: लीला पी सीरवी गेहलोत महाराष्ट्र

Recent Posts