श्री आईमाता मंदिर में चातुर्मास काे लेकर निकाली कलशयात्रा

पाली / भालेलाव राेड स्थित श्री आई माता मंदिर में हाेने वाली कथा काे लेकर रविवार काे कलशयात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए रास्ता तय किया। वहीं पुरुषों ने भागवान श्रीराम के जयकारे लगा कर माहौैल भक्तिमय कर दिया। कलश यात्रा के वापस मंदिर पहुंचने पर वृंदावन धाम के पंडित राजेन्द्र शास्त्री ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हाेने वाले लाभाें के बारे में बताया। इस माैके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माैजूद थे।

Recent Posts