श्री आई माता की अखंड ज्योत लेकर ग्राम पहुंचे युवाओं के दल का किया स्वागत

मनावर। ग्राम दसवीं सिंघाना में सिर्वी समाज की कुल देवी श्री आई माता जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा केे निमित्त 20 युवाओं का दल पद यात्रा करते हुए नारलाई राजस्थान से श्री आई माता की अखंड ज्योत लेकर मंगलवार को ग्राम पहुंचा। दल के ग्राम आगमन पर सिर्वी समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया। गौरतलब है कि ग्राम दसवीं सिंघाना में 17 से 21 फरवरी तक श्रीआई माता जी की (बडेर) मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पॉच दिवसीय आयोजन होगा।

दल में शामिल विनय राठौर ने बताया कि 28 दिसम्बर को श्री आई माता के अखंड ज्योत लेने समाज के 20 युवाओं का दल श्री आई माता धाम नारलाई पहुंचा। इसके पूर्व दल द्वारा बिलाड़ा जाकर धर्म गुरू दिवान साहब का आशीर्वाद लेकर 21 फरवरी को उन्हें कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया गया। इसके बाद 1 जनवरी को अखंड ज्योत व श्री आई माता की गादी का पूजन कर युवाओं का दल अखंड ज्योत लेकर रवाना हुआ। करीब 7 सौ किमी की लगातार पद यात्रा के बाद दल 6 दिन बाद मंगलवार को ग्राम पहुंचा।
ग्राम पहुंचने पर अभा सिर्वी महासभा व समाज बंधुओं ने ज्योत लेने गए दल के विनय, राहुल, भूरालाल, नारायण, राकेश, राजेश, बबलु सहित दल में शामिल अन्य युवाओं का स्वागत किया। ग्राम के समाज बंधुओं व मातृशक्ति, ने आई माताजी के अखंड ज्योत का पूजा अर्चना, आरती कर भोजन प्रसादी का लाभ लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, प्रदेश प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, तहसील अध्यक्ष अशोक राठौर, शिक्षक मोहन पंवार, नारायण सीदड़ा, भगवान पंवार, मोहन बर्फा, भगवान कोटवाल, तुलसीराम जमादारी, अजय राठौर, लिम्बाजी मुकाती, पुराजी, धन्ननालाल, कालु राठौर, शंकर सोलंकी, रमेश सेपटा सहित अन्य वरिष्ठ समाज बंधुओं उपस्थित थे।

Recent Posts