श्री विकास सीरवी का भारतीय सशस्त्र बल मे लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर हार्दिक बधाई।

कठोर परिश्रम व कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है अर्थात एक सफल व्यक्ति कुछ ना कुछ कष्ठ सहने के बाद ही निर्धारित ऊंचाईयों तक पहुँच पाता है।
कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया हमारे समाज की नवयुवक प्रतिभा- श्री विकास सीरवी ने..

संक्षिप्त परिचयः-
MDM, अस्पताल, जोधपुर मे गेस्ट्रोलॉजी ऑपरेशन थियेटर के प्रभारी के पद पर पदस्थापित आदरणीय श्री दीपाराम काग साहब के सुपुत्र श्री विकास सीरवी प्रारम्भिक शिक्षा से प्रतिभावान विद्यार्थी रहते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से बी.टेक. सिविल इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल कर UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित C.D.S. (संयुक्त रक्षा सेवाऐं परीक्षा-2019) मे सफलता प्राप्त कर S.S.B. (सेवा चयन बोर्ड) द्वारा भौतिक, मनोवैज्ञानिक एवं समुह परीक्षणों के उपरांत विशेष साक्षात्कार के बाद भारतीय सशस्त्र बल (भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, उत्तराखंड) मे लेफ्टीनेंट के पद पर चयन हुआ है।

भारतीय सशस्त्र बलों का मुख्य उद्देश्य हमारे देश की सामरिक सुरक्षा, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्र की एकता की रक्षा करना है।

भारतीय सैन्य सेवाओं मे गोरवमयी पद (लेफ्टिनेंट के पद) पर श्री विकास सीरवी के चयन होने पर सम्पूर्ण सीरवी समाज गौरवान्वित है।

अतः श्री विकास सीरवी का भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून (उत्तराखंड) मे सशस्त्र बल में लेफ्टीनेंट के पद पर चयन होने पर सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से श्री विकास सीरवी व आपके पुरे काग परिवार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन करते है।
धन्यवाद

Recent Posts