श्री सीरवी समाज ट्रस्ट नंगनल्लूर मडीपाक्कम (चैन्नई) में नवरात्री महापर्व को बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया।

चेन्नई। ऐयरपोर्ट से कुछ ही दुरी पर स्थित श्री आईमाता मन्दिर, श्री सीरवी समाज ट्रस्ट नंगनल्लूर, मडीपाक्कम में नौ दिवसीय नवरात्री महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दि: 29-09-2019 से 07-10-2019 तक चलने वालें इस नौ दिवसीय प्रोग्राम को लेकर समाज के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर इनकी रूपरेखा पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई थी । दि: 29-07-2019 रविवार को सुबह शुभ मुहूर्त में नवदुर्गा माता की पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना किया गया। इस अवसर नौ दिन तक कथा प्रवचन का आयोजन रखा गया। जिसमें कथा प्रवचन राजस्थान की धन्य धरा भोपालगढ़ रामधाम खेड़ापा के प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री गोविन्दगोपालजी शास्त्री ओर सहयोगी संतो द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न 1.00 बजे से सांयकालीन 4.00 बजे तक किया जा रहा हैं। सांय 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक स्थानीय निवासी सदस्यों की बालिकाओं, महिलाओं ओर बच्चों द्वारा शानदार गरबा डांडिया का की प्रस्तुति होती हे,ओर रात्रि मे भजन संध्या, सत्संग का आयोजन रात्रि 9.00 बजे से रात्रि 12.00 तक प्रतिदिन चलतीं हे ,भजन संध्या मे श्री गोविन्दगोपालजी शास्त्री, श्री रामसनयवी,श्री नितेशजी ब्राह्मण,श्री रामेश्वरदासजी द्वारा ऐक से बढकर ऐक भजनों की गंगा बहा रहे है।

Recent Posts