श्री सीरवी समाज बडेर ट्रस्ट निलांगरै, चेन्नई में माही बीज महापर्व एवम् श्री आई माताजी तस्वीर पुनर्स्थापना सम्पन्न

*श्री सीरवी समाज बडेर ट्रस्ट निलांगरै, चेन्नई में माही बीज महापर्व एवम् श्री आई माताजी तस्वीर पुनर्स्थापना सम्पन्न ।*

जगत जननी, केशर दात्री, अखंड ज्योंति स्वरुपेणी *”माँ आईजी”*माही बीज* पर्व दिनांक २३/०१/२०२३ सोमवार महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।
माही बीज के पुर्व संध्या पर भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया, जिसमें निलांगरै बडेर क्षेत्र के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा *माँ* आईजी के एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये,जिससे उपस्थिति सभी माँ के भक्त आनंदित हो गये ।
रात्रि जागरण के साथ साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाप्रसादी कि बोली रखीं गई ।
बोलि में उपस्थित सदस्यों ने बड़े ही जोश के साथ भाग लेते हुए, माताजी के प्रति अपनी आस्था की मिसाल पेश की । बोलि में भक्तों की माताजी के प्रति श्रद्धा एवं आस्था का जूनुन देखते ही बनता था ।

बड़ेर भवन के मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने के चलते श्री आई माताजी व बड़ेर में विराजित सभी देवी देवताओं कि तस्वीरें अपने मुख्य स्थान पर पुनर्स्थापना का कार्यक्रम हवन पूजन के साथ शुरू करके। सभी देवी देवताओं कि तस्वीरें अपने मुख्य स्थान पर गाजे बाजे के साथ पुर्ण विधि विधान से बड़ेर में अपने यथा स्थान पर विराजित किया गया।

ये रहे इस बार महाप्रसादी बोली के लाभार्थी हमारे समाज के दानवीर *रत्न*,जिनके उपर हमें बहुत गर्व है ।
१, श्री प्रतापराम जी हाम्बड़ नीलाँगरे (शेखावास)
२, श्री मोहनलालजी काग पनीयूर (धूलकोट)
३, श्री ओगड़राम जी, श्री सोनाराम जी चोयल तिरुवान्मियूर (सिसरवादा)
४, श्री जयराम जी लचेटा विट्टवांगनी (सिंगला)
५, श्री जयराम जी मुलेवा इंजमबाक्कम (देवली कल्ला)
६, श्री ओगड़राम जी चोयल पालवाक्कम (कुशालपुरा)
७, श्री आसुरामजी लचेटा पनीयूर (भाकरवास)
८, श्री गोतमजी काग पनीयूर (लिलाम्बा)
९,श्री अणदाराम जी पवार पनीयूर (निम्बेड़ा कल्ला)
१०, श्री मोहनलाल जी परिहारिया नीलांगरे (रामपुरा)
११,श्री नारायणलालजी काग पनीयूर (कुशालपुरा)
१२,श्री धर्मारामजी मुलेवा अड़यार (देवली कल्ला)
१३, श्री सूरजमलजी गेहलोत विट्टवांगनी (बगड़ी नगर)
ये रहे इस वर्ष महाप्रसादी बोली के लाभार्थी हमारे समाज के दानवीर भामाशाह, जिनके उपर हमें बहुत गर्व है।

एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सज्जन है, जो हर वर्ष निलांगरै बडेर संस्था में श्री आई माताजी के, नारियल,(काच्चा गोला) अखंड ज्योंति के लिए “घीरत”एवं श्री हनुमानजी के अखंड दीपक हेतु तेल की पूर्ण व्यवस्था इनकी ओर से की जाती है :-श्री जगदीशजी गेहलोत (बगड़ी नगर )पालवाक्कम्
श्री सुरजमलजी गेहलोत (बगड़ी नगर)विट्टवांगणी
समाज इन सभी दानवीर सज्जनो का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है एवं बधाई प्रेषित करता है, संस्था वाकई आप जैसे दान प्रेमी बंधुओ का शुक्र गुजार हैं ।
माताजी आप सभी दानवीर धर्मप्रेमी बंधुओं की मनोकामना पूर्ण करें ।
सुबह श्री आई माताजी के भव्य श्रंगार के साथ सामुहिक महाआरती की गईं ।
जिसमें निलांगरै बडेर क्षेत्र के माताजी के सभी अनुयायी सम्मिलित हुए ।
फिर बोली दाताओं के द्वारा सभी देवताओं की वंदना एवं श्रंगार किया गया ।
इसके तत्पश्चात कार्यकारिणी द्वारा आमसभा का आयोजन रखा गया जिसमें संस्था से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया गया ।
अध्यक्ष महोदय एवं सचिव महोदय द्वारा संस्था के लिए कार्यकारिणी द्वारा किये गये काम का ब्योरा प्रस्तुत किया गया एवं भविष्य की योजनाओं की रुपरेखा के बारे में आमसभा को अवगत कराया गया ।
कोषाध्यक्ष महोदय द्वारा गत वर्ष का लेखा जोका (हिसाब) पेश किया गया ।
संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों पर राय व्यक्त करने के साथ आमसभा का संमापन हुआ ।
फिर माताजी को महाप्रसादी का भोग लगाकर, उपस्थित सदस्यों ने प्रसादी गृहण की ।
बडेर प्रांगण में सुबह से ही माताओं एवं बहनों द्वारा माताजी के सुंदर सुंदर भजन एवं मंगल गीत गाये जा रहे थे ओर महिलाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा था ।
बडेर प्रांगण में माहौल बड़ा ही धर्ममय एवं भाव विभोर करने वाला था, ऐसा प्रतीत हो रहा था की स्वयं माताजी शाख्सात विराजमान है ओर इस सुंदर दृश्य को निहार रहे है ।
नवयुवक मंडल एवं महिला मंडल द्वारा अपने अपने स्तर पर व्यवस्था की पूर्ण जवाबदारी निभाई गईं
सभी सदस्यों का आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं स्वजातिये प्यार देखते ही बनता था ।
निलांगरै बडेर संस्था द्वारा माही बीज महापर्व पूर्ण विधिवत रुप से मनाया गया ।

माही बीज महोत्सव की सफलता में सबका सहयोग सराहनीय रहा, जिसके लिए अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ओर सभी का आभार व्यक्त किया ।
धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही माही बीज महापर्व का संमापन हुआ ।

प्रस्तुति श्री वोराराम भायल (रिसाणीयॉ )
कोषाध्यक्ष – श्री सीरवी समाज बड़ेर ट्रस्ट नीलाँगरै चेन्नई
संपर्क नंबर :-9840353765

Recent Posts