श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम में नैनी बाई का मायरा का आयोजन।

चैन्नई – रामापुरम :- नमो देव्यै महादेव्यै…
शारदीय नवरात्र (रविवार, 29.09.2019) माँ दुर्गा की आराधना के नौ दिनों के इस पावन मौके पर श्री आईमाताजी मन्दिर परिसर रामापुरम में सभी श्रद्धालुओं द्वारा प्रथम दिन माँ शेलपुत्री स्वरूप कि पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कलश स्थापना कर माँ का आह्वान किया ।
श्री सीरवी समाज सैवा संघ रामापुरम में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नैनीबाई रो मायरो व व्यासपीठ कथा का आयोजन नौ दिन तक रात्रि 9 बजे से रात्रि 11.30 तक रहेगा । नवरात्रि के प्रथम दिन कथावाचक श्री मनीष भाई ओझा जी जोधपुर अपने मुखार्बिन से बताया की माँ के रूप को जीवंत करने के लिए मन की शक्ति की जरूरत हैं व साथ ही नैनी बाई का वास्तविक नाम तथा नरसीजी के जन्म संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारीयों से श्रद्धांलुओं को अवगत कराया व ठाकुरजी की आरती कर पहले दिन के कार्यक्रम को इति श्री किया।।
https:/www.Facebook.com/sssbharat/
माधुसिंह सीरवी लेरचा
प्रतिनिधि- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम.

Recent Posts