संघ लोक सेवा आयोग (सिविल सेवा परीक्षा-2022) में 465 वीं रेंक हासिल कर महत्ति सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष पर श्रीमान् कैलाश जी सीरवी बर्फा साहब को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं

उल्लेखनीय एवं गौरवान्वित उपलब्धि
भारत की सर्वोच्च परीक्षा..
UPSC (CSE) 2022
संघ लोक सेवा आयोग (सिविल सेवा परीक्षा-2022) में 465 वीं रेंक प्राप्त कर महत्ति उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य पर श्रीमान् कैलाश जी सीरवी बर्फा साहब को “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं

मारवाड़, जिला पाली के बगड़ी नगर के सपूत- श्रीमान् कैलाश सीरवी सुपुत्र श्री थानाराम जी सीरवी बर्फा, वर्तमान निवास बेंगलुरु ने भारत की सर्वोच्च परीक्षा UPSC (CSE) 2022 में 465 वीं रेंक के साथ सफलता प्राप्त कर घर, परिवार व समाज के साथ पुरे मारवाड़ का भारत वर्ष में नाम रोशन किया।

दृढ़ संकल्प के साथ एकाग्रचित्त होकर सत्य-निष्ठा, मेहनत व लगन तथा जोश और होश एवं जाँबाज जज्बे के साथ कठोर परिश्रम से निर्धारित विशेष लक्ष्य को हासिल किया।

ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय स्वर्णिम अति महत्ति उपलब्धि पर सीरवी समाज गौरवान्वित है।
श्री आईमाता जी का आशिर्वाद हमेशा बना रहे
सविनय सादर अभिनन्दन.. 🙏🙏

प्रस्तुतिः-ओमप्रकाश पंवार, जोधपुर
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts