सुष्मिता सीरवी सुपुत्री श्री दुर्गारामजी पवांर

 

तमिलनाडु : सफलता किसे प्यारी नहीं लगती । लेकिन इसे हासिल सभी नही कर पाते है । जिसके पास सफलता दिलाने वाले तीन दोस्त हो हुनुर,जानकारी और स्वभाव वो आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं कई बार हमें सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है । हम असफल भी होते हैं लेकिन उसकी हमेशा जीत होती है । परंतु जब सफलता हासिल होती हैं तो सभी शिकायते दुर हो जाती हैं । सीरवी समाज आज पढाई के क्षेत्र मे ही नही बल्कि इसके अलावा खेल कूद में भी निरन्तर आगे बढता जा रहा हैं समाज की बेटी सुष्मिता सीरवी सुपुत्री श्री दुर्गारामजी पवांर (वर्तमान कोयम्बटुर) मरूधर मे गांव आगेवा बेरा रेल ने तारिख 15 व 16 जुन तमिलनाडु राज्य स्तरीय रेस लीग (कुश्ती) प्रतियोगिता सेलम जिले में ओपन मीट 2019 मे हिस्सा लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राउन मेडल अपने नाम किया इस प्रतियोगिता मे अण्डर 15 मे भाग लिया जबकी उम्र 12 साल है 36 किलोग्राम मे भाग लेकर विपक्ष खिलाडी़ का वजन 44 किलो था फिर भी पटकनी देकर तीसरा स्थान अपने नाम किया ।
*कदम,कद और उम्र भले ही छोटी हो कोई फर्क नहीं पड़ता बढते रहे तो सफलता खुद नजदीक आ ही जाती है*
उससे पहले सुष्मिता सीरवी ने अण्डर 14 में *खो-खो* प्रतियोगिता मे राज्य स्तर में चयन होकर राष्ट्रीय स्तर मे भी चयन हूआ

सुष्मिता सीरवी तमिलनाडु राज्य स्तरीय रेस लीग (कुश्ती) प्रतियोगिता सेलम जिल्ले में ओपन मीट 2019 अण्डर 15 मे तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम वेबसाइट परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं !

यह जानकारी सष्मिता के पिता श्री दुर्गारामजी पंवार व्दारा दी गयी
प्रेषक :- राजेन्द्र परिहार चेन्नई प्रतिनिधि सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट कॉम

Recent Posts