समाज के प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारी जीत रहेगी

राजस्थान/पाली। सीरवी समाज के सभी प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारी मुख्य जीत रहेगी/पाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत का सोडावास के सरपंच राधा देवी सिरवी द्वारा बताया गया कि/बीते दिनों में घोषित परिणामों में शिक्षा के क्षेत्र में सीरवी समाज का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाए/ग्राम पंचायत सोडावास सरपंच राधा देवी सिरवी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सीरवी समाज का नाम रोशन/जहां विद्यार्थियों द्वारा राजस्थान सहित प्रवासी राज्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में सीरवी समाज का नाम क्या रोशन/आईएएस फाइनल रैंक में चयन होने वाले सीरवी समाज के सुनील सिरवी ने आज संपूर्ण सीरवी समाज का नाम क्या रोशन/उनकी प्रेरणा से सभी प्रतिभाओं का सम्मान करना हमारी समाज की महत्वपूर्ण जीत रहेगी/ग्राम पंचायत सोडावास सरपंच राधा देवी सिरवी द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के कार्यों के बारे में बताया कि जनता द्वारा मिला सम्मान का पूरा दायित्व के साथ मेरे कार्यकाल में कार्य किया जाएगा/जहां सीरवी समाज के जिले में सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भामाशाह का भी सम्मान करना सीरवी समाज के लिए महत्वपूर्ण माना जाएगा/आज सीरवी समाज संपूर्ण भारत में व्यवसाय करके अपने होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया और उन्होंने जिले में नहीं संपूर्ण सीरवी समाज में नाम किया रोशन/सीरवी समाज के लिए गौरव की बात मानी जाती है कि मां आई माता की असीम कृपा से राजस्थान पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कई जगह पर ग्राम पंचायत स्तर पर उन्हें मुख्य दायित्व मिला/ग्राम प्रमुख का मुख्य दायित्व के अनुसार सीरवी समाज का नाम भी रोशन हुआ/सिरवी द्वारा यह भी बताया गया कि संपूर्ण भारत में सीरवी समाज एक और एकता अखंडता को आगे बढ़ाने के लिए हमें समाज के हर गरीब वर्ग के परिवार एवं मध्यम वर्ग के परिवार को साथ लेकर चलना होगा/आज उन्होंने समाज के प्रति कई मुख्य बातों पर चर्चा की जिसमें बताया कि इस समय संपूर्ण सीरवी समाज का एक ही संकल्प की जरूरत हमारे होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और समाज का नाम करना रोशन/पाली पंचायत समिति के कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रमुख सीरवी समाज के इस समय अपने ग्राम पंचायत का नेतृत्व कर रहे हैं/पाली जिले में सीरवी समाज की महिला जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत वडेर वास लीला देवी सिरवी ग्राम पंचायत डारिया रुकमा देवी सिरवी ग्राम पंचायत सोडावास सरपंच राधा देवी सिरवी ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत बूसी सहित अनेक जगह पर महिला जनप्रतिनिधि इस समय अपने ग्राम पंचायत का नेतृत्व कर रही हैं/इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाए

प्रेषक:- नेनाराम सीरवी ( चाचोड़ी/रानी)
वेबसाइट:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

 

Recent Posts