सिंघाना। ग्राम दसवीं में राठौड़ (कोटवाल )परिवार द्वारा अपने माताजी नंदू बाई कोटवाल की स्मृति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ मंदिर निर्माण हेतु

मां की स्मृति में श्री राम मंदिर तीर्थ निर्माण के लिए दी समर्पण निधि सिंघाना( स्वदेश समाचार) ग्राम दसवीं के सीरवी समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय श्री लुणाजी कोटवाल की धर्मपत्नी , हेमाजी सेप्टा की बहन व भगवानजी कोटवाल माताजी एवं अजय राठौर (मंडल अध्यक्ष भाजपा )विनय ,रामा ,राकेश ,रजू राठौर की दादी नंदूबाई कोटवाल का (95 )वर्ष की के उम्र में निधन हो गया माताजी सेवाभावी धर्म परायण एवं समाज सेवा में अग्रणी पंक्ति रहने वाली सामाजिक महिला थी माताजी के निधन पर यहां सीरवी समाज की परंपरा अनुसार बारहवे की पगड़ी रस्म कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ पंचों एवं समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर राठौर (कोटवाल )परिवार द्वारा अपने माताजी नंदू बाई कोटवाल की स्मृति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ मंदिर निर्माण हेतु ₹11000 /-की समर्पण निधि श्री राम जन्मभूमि अभियान समिति के तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख विजय राठौर , अशोक सोलंकी ,अनिल दय्या , नेमिचंद परिहार को समर्पण निधि भेंट की गई इस अवसर पर शोक सभा में अशोक सोलंकी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के इतिहास एवं माताजी के जीवन पर प्रकाश डाला इस पगड़ी रस्म कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल , सीरवी समाज प्रांत अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती , अशोक राठौर तहसील अध्यक्ष ने भी श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश व्यक्त किए साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा माता जी की स्मृति में त्रिवेणी के रूप में लगाने के लिए पीपल ,नीम, बरगद के पौधे परिजनों को एवं समाज के पंचों को भेंट किये । इस अवसर पर सीरवी समाज सकल पंच के सम्मानीय पंच गण एवं बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

 

विजय राठौर सिंघाना

प्रतिनिधि :- स्वदेश समाचार पत्र

दिनांक 7/02/2021

फोटो…2

Recent Posts