सिद्ध पुरूष गुमानिंगपीर सीरवी समाज विकास संस्था निर्माणाधीन भवन नाडोल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नाडोल। स्थित देवनगरी में सिद्ध पुरूष गुमानिंगपीर सीरवी समाज विकाश संस्था निर्माणधिन भवन जुना खेडा देसुरी रोड पर प्रातः 8 ‘बजे 24 मई शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमें 53 युनिट रक्त दान किया। शिविर का सुभारंभ सिद्ध पुरूष गुमानिंगपीर की तस्वीर पर पुष्पमाल ‘व दीप जलाकर किया। अध्यक्ष पुखराज ‘चोयल मय समिति द्वारा मेडिकल कॉलेज पाली की टीम के निर्देशन में सुभारम्भ किया। मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्ष पुखराज ‘चोयल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं.रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता,बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है.रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है. कार्यक्रम में आईएएस विनोद सीरवी हाल केनपुरा खैरवा की उपस्थिति रही। रक्तदान शिविर में युवाओं ने 53 युनिट रक्तदानकिया। निशुल्क परामर्शचिकित्सा शिविर में करीबन 478 मरीजों को परामर्श दिया गया जिसमें 175 मरीजों की जांच भवानी लेब पाली द्वारा की गई जिसमें ईजीसी होमोक्लोजिन, ब्लडगूप और युरिन जाच॑ की गई। शिविर में 478 मरीजों को निशुल्क दवा परियारिया परिवार वेरा भादरवा नाडोल द्वारा दी गई। विनय योणी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ दलजीतसिंह राणावत मनोरोण विशेषज्ञ, डॉ रामनिवास कुमावत दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ घनाराम चौधरी आदी सेवाएं दी। नाडोल सरपंच यशोदा वैष्णव, मोहनलाल चौघरी, धनाराम, शुराराम मद्रास, जगदीश कुमार, पुनाराम सोलंकी, सकाराम गुमानिगपीर कमेटी अध्यक्ष पुखराज जी चोयल डॉ मांगीलालजी आजन्तुओं का आभार व्यक्त किया। जितेन्द्र सीरवी ने नाडोल में पहली बार सिद्ध पुरूष गुमानिंगपीर सीरवी समाज विकास संस्था निर्माणाधीन भवन नाडोल के द्वारा इस शिविर में लाभ लिया।

यह जानकारी लीला पी सीरवी पुणे महाराष्ट्र प्रतिनिधि – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts