सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी में नारलाई धाम से केशर बरसाने पहुचे श्री 108 भंवर महाराज

बड़वानी/म प्र :-सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी में श्री 108 भंवर महाराज जी और उनके साथ श्री जति भगा बाबा जी नारलाई धाम राजस्थान का सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी बड़वानी म प्र में प्रथम आगमन पर हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत हुआ । सभी बच्चो ने महाराज जी और जति भगा बाबा का स्वागत किया और भविष्य में स्कूल के सफल संचालन हेतु आशीर्वाद एवं आशीर्वचन लिया । भंवर महाराज जी और जति भगा बाबा जी ने सभी बच्चों को अपनी वाणी से आशीर्वाद दिया और सभी टीचर्स को भी बच्चो को अच्छा पढ़ाये और अपना व बच्चो का अच्छे से भविष्य बनाये ।भंवर महाराज और जति भगा बाबा जी द्वारा स्कूल में चारो दिशामो में दिव्य दृष्टित करवाया गया और माँ आईजी की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का लाभ लिया गया । जति भगा बाबा ने कहा कि सीरवी समाज का ये भव्य स्कूल समाज के बच्चों का भविष्य बनायेगा और राष्ट्र में समाज का गौरव भी बढ़ायेगा । आप निरन्तर प्रयास करते रहे ,समाज आप के साथ कंधे से कंधे मिलाएं तन मन धन से खड़ा है और आप स्कूल का निरन्तर निर्माण कार्य भी चलने दे जिससे कि समाज का भव्य स्कूल भवन बन जाये और ये स्कूल पूरे भारत मे समाज का नाम गौरव से लिया जाए। उपस्थित दिनेश जी चौधरी ज़िला अध्यक्ष ,ज़िला महासचिव गोविन्द जी भायल ,स्कूल प्रार्चाय विनोद जी परमार ,शिक्षा समिति के सचिव रणछोड़ जी पटेल ,समिति उपाध्यक्ष सुरेश जी मुकाती ,समिति सदस्य दिनेश जी देवड़ा ,महिला ज़िला अध्यक्ष अनिता जी चोयल ,पुर्व ज़िला अध्यक्ष मांगीलाल जी गेहलोत ,पन्नालाल जी चौधरी जी पाली ,राधेश्याम जी गेहलोत ,तलवाड़ा बुजुर्ग पंच भेरूलाल जी चौधरी ,बद्रीलाल जी चिबानिया ,परिहार जी सालखेड़ा ,जितेंद्र जी लछेटा ,दीपक जी परमार ,गौतम ही बर्फा ,शांतिलाल जी मुकाती ,नरेंद्र जी पटेल ,सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के सह संपादक अशोक राठौर आदि समाज जन उपस्थित थे ।

Recent Posts