सिर्वी समाजजनों की राज्य-सभा सांसद डॉ.सुमेरसिंहजी सोलकी से सौजन्य भेंट

बड़वानी॥ राज्य-सभा सांसद डॉ॰ श्री सुमेरसिंहजी सोलंकी से सिर्वी समाज के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। समाजजनों ने उन्हे आईपंथ के दसवे दीवान धर्मगुरु श्री हरिदासजी के महेश्वर स्थित स्मारक की सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक महत्ता से अवगत कराया। लोक कल्याण के निमित सादगी, सदाचार एवं नैतिकता से परिपूर्ण जीवन शैली का प्रसार करने के पावन उद्धेश्य से दीवान श्री हरिदासजी का ईस्वी सन 1785 (विक्रम संवत 1842) में महेश्वर आगमन हुआ था। यही पर आपने आईमाता के प्रताप से लोकमाता अहिल्याबाई को अपने घोड़े पर सवार होकर पानी पर चलते हुए नर्मदा पार करने का चमत्कार दिखाया था। लोक प्रसिद्धि से दूर रहने के लिए आपने योगबल से देह त्याग कर समाधि ले ली थी। स्वयं अहिल्याबाई द्वारा नर्मदा के उत्तरी किनारे हरिदासजी का स्मारक निर्मित कराया गया* था, जो आज सम्पूर्ण भारत के सिर्वी समाज की आस्था का केंद्र है। *राज्य-सभा सांसद महोदय जो कि स्वयं इतिहासविद है ने इस प्रसंग को ध्यानपूर्वक सुना और अभिभूत हुए।

इस अवसर पर श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लक्षमणजी परिहार (जाजमखेड़ी), श्री जगदीशजी जमादारी (साली), श्री किशोरजी काग (चितावल) एवं हीरालाल देवड़ा (सिवई) उपस्थित थे। सांसद महोदय को *सिर्वी समाज की जनसंख्यात्मक जानकारी एवं वडेर प्रणाली* के संबंध में प्रस्तुतीकरण भी दिया गया तथा *हरिदासजी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर महेश्वर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ग्रंथ की प्रतियां भी भेंट की गई।
दिनाक 02-सितम्बर 2023
(शनिवार).बड़वानी।
जितेन्द्र लछेटा हरिदास स्मारक ट्रस्ट मीडिया प्रभारी

Recent Posts