सिर्वी समाज युवा तहसील कुक्षी कार्यकारिणी का मनोनयन – युवराज सेप्टा चुने गये अध्यक्ष

कुक्षी। त्याग व समर्पण के भाव से युवा अपनी जिम्मेदारी समझ कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगा तो समाज विकास के साथ देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाएगा। युवा अपने दायित्व के अनुरूप समाज में सहयोग प्रदान करें। आपके बहुमूल्य सहयोग से समाज नई दिशा की ओर अग्रसर होगा । यह बात सिर्वी समाज तहसील संगठन कुक्षी की युवा कार्यकारिणी के गठन अवसर पर ग्राम बड़दा में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के जिला अध्यक्ष टीकम पंवार लोहारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। सीर वी संदेश पत्रिका के पूर्व संपादक महेंद्र कोटवाल ने कहा कि चित्र ,चरित्र व चिंतन को देव स्वरूप बना लिया तो कोई भी बाधा हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। संरक्षक रमेश जमादारी ने कहा कि युवा अपनी उर्जा को समाज हित में लगाकर व्यापार-व्यवसाय में आगे बढ़े। धन संग्रह का सदुपयोग कर समाज को कुछ नया आयाम प्रदान करें।
तहसील संगठन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र शिंदे ने नर्मदा तट पर स्थित ब्रह्मलीन महंत श्री बालमुकुंद दासजी आश्रम मेघनाद घाट पर संचालित सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए समाजजनो से वहां पर आगामी दिनों में होने वाली शिवमहापुराण में शामिल होने हेतु आव्हान किया। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल अमलाल ने की। वक्ताओं के साथ संरक्षक गोपाल पंवार कापसी ,युवा प्रकोष्ठ तहसील प्रभारी विष्णु बर्फा आली, ग्राम बड़दा के वरिष्ठ पंच घिसाजी मुकाती, नारायण देवड़ा ,रमेश चौधरी ,कैलाश कोटवाल ,पेमा जमादारी,गोपाल परिहार व स्थानीय इकाई के अध्यक्ष नंदलाल परिहार मंचासीन थे । अतिथियों द्वारा मां श्री आई जी के चित्र का पूजन कर आरती के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया । युवा तहसील सह प्रभारी कैलाश सोलंकी कोणदा व खेल प्रकोष्ठ तहसील प्रभारी सुनील राठौर बड़दा एवं स्थानीय बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। सिर्वी समाज तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल ने बैठक का उद्देश्य बताते हुए संगठन द्वारा संचालित गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। महासचिव हीरालाल सिर्वी ने युवा संगठन की आवश्यकता व समाज हित में उनके अहम योगदान पर प्रकाश डाला ।

सिर्वी समाज युवा तहसील कुक्षी कार्यकारिणी का मनोनयन

युवराज सेप्टा चुने गये अध्यक्ष
——————————————–
बैठक में विचार-विमर्श कर सर्वानुमति से युवराज सेफ्टा कुक्षी को युवा तहसील कार्यकारिणी का तहसील अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष रवि मुकाती लोहारी, विकास काग सिलकुँआ, निलेश गेहलोत बाग, विकास जमादारी तलवाड़ा , डॉ योगेश परमार नर्मदानगर बनाए गए। सचिव की जिम्मेदारी देवेन्द्र चोयल डेहरी को सौंपी गई उनके सहयोग हेतु शंकर राठौर कापसी व राहुल बर्फा बड़दा को सह सचिव बनाया गया । कोषाध्यक्ष लक्ष्मण परिहार दोगांवा तथा मिडिया प्रभारी आकाश काग सुसारी व सह प्रभारी मनोज काग कुक्षी को मनोनीत किया गया। बैठक में युवा टीम को मुख्य अतिथि टीकमचंद पंवार द्वारा अपने कर्तव्य पद की शपथ दिलाई गई । बैठक मे युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन बरफा कोणदा को एलआईसी मनावर शाखा में विकास अधिकारी बनने पर सम्मान किया गया। बैठक को सफल बनाने में बड़दा के युवा जितेन्द्र अगल्चा,संतोष मुकाती सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर तहसील संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी, तहसील प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि व ग्राम इकाई के अध्यक्ष तथा ग्रामों से चुनकर बड़ी संख्या में आए युवा साथी उपस्थित थे । बैठक का संचालन मोहन बरफा ने किया वह आभार ग्राम बड़दा के वरिष्ठ पंच घिसाजी मुकाती ने माना।

Recent Posts