सीरवी इंटरनेशनल स्कूल के लिए बनेगा ट्रस्ट अखिल भारतीय सीरवी महासभा ज़िला संगठन बड़वानी के द्वारा बैठक संपन्न हुई…..

बड़वानी /म.प्र /सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के लिए बनेगा ट्रस्ट अखिल भारतीय सिर्वी महासभा ज़िला संगठन बड़वानी के द्वारा बैठक संपन्न हुई । आज दिनांक 4/10/19 ,शुक्रवार को सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा बड़वानी द्वारा बैठक आयोजित की गई । जिसमे बैठक का मुख्य विषय था, कि स्कूल को संचालित करने के लिए क्या ट्रस्ट बनाना चाहिए । इस विषय पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम आराध्य देवी आई माता जी की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ की गयी । बैठक की अध्यक्षता ज़िला बड़वानी के अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी, अतिथि आगन्तुक के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती ,पुर्व इंदौर ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश जी काग ,धार परगना अध्यक्ष टीकम जी पवार मंचासीन थे । पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुकाती ने स्कूल के बारे पहले विस्तार से बताया। नवीन ट्रस्ट के बारे में विस्तार से बहुत ही सरल भाषा मे पुर्व प्रांतीय महासचिव भगवान जी लछेटा CA साहब जी ने नवीन ट्रस्ट के नियमों के बारे में बताया, उसके बाद समाज जन ने ट्रस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे उसका उत्तर भगवान जी लछेटा ने दिए , कई तर्क- वितर्क हुए । सभी की सहमति नवीन ट्रस्ट के होने के साथ ये निर्णय लिया गया कि ट्रॅस्ट बनाया जाए ,इसके होने या ना होने के कई उदाहरण भी दिए गए जिससे लाभ व हानि भी बताई गई ।फिर अगला प्रश्न ये आया कि ट्रस्टी सदस्य बनाने के लिए क्या राशि ली जाए ,सभी समाज जन ने इस प्रश्न का उत्तर अपने-अपने हिसाब से दिया और सब से ज्यादा सहमति 21,000/- राशि देकर आजीवन ट्रस्टी बनाने का निर्णय लिया गया। ये निर्णय लेते ही माता जी ने समाज-जन को दान के लिए बुद्धि दी और समाज जन ने घोषणा करना प्रारंभ की।
(1 )कांतिलाल जी गेहलोत कुक्षी के द्वारा एक लाख रु की घोषणा
(2) जगदीश जी काग इंदौर के द्वारा 51000/-रु की घोषणा
(3 )डॉ. रितेश जी काग अंजड़ के द्वारा 21000/- रु की घोषणा
(4 )प्रकाशजी भायल कुक्षी के द्वारा 21000/-की घोषणा
(5 )भायल परिवार बिलवा रोड के 5 सदस्यों के द्वारा 1,05000/-की घोषणा
(6) श्रीकांत मनोहरलाल जी मुकाती बड़वानी के द्वारा 21000 की घोषणा की
(7) शैलेष जी पवार लोहारी के द्वारा 21000 /- राशि की घोषणा
(8) प्रकाश जी चौधरी उचावद (बड़वानी) के द्वारा 21000/-राशि की घोषणा
(9) पवन जी काग कासेल के द्वारा 21000/-राशि की घोषणा
(10) कमल भगवान जी चौधरी लोनसरा -21000/-राशि की घोषणा । बैठक में उपस्थित प्रांतीय मीडिया सचिव मुकेश जी गेहलोत ,मनावर तहसील अध्यक्ष अशोक जी राठौर,लक्ष्मण जी पटेल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष कांतिलाल जी गेहलोत ,प्रकाश जी भायल,हीरालाल जी हम्मड,प्रांतीय कोषाध्यक्ष कालुराम जी लछेटा ,पुर्व ज़िला अध्यक्ष भगवान जी चौधरी ,शिक्षा समिति अध्यक्ष और सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विनोद जी परमार ,शिक्षा समिति सचिव रणछोड़ जी पटेल, प्रकाश जी चौधरी ,कमल जी चौधरी ,जगदीश जी जमादारी,बाबूलाल जी अगलचा ,सिर्वी साख के अध्यक्ष शेखर जी भायल, डॉ रितेश जी काग, शिक्षा समिति सदस्य मुकेश जी काग, दिनेश जी देवड़ा, अनिता जी चोयल,सुरेश जी मुकाती शिक्षा समिति उपाध्यक्ष ,घिसाजी काग,बाबूलाल जी सोलंकी ,नारायण जी देवड़ा,खेतालाल जी गेहलोत ,प्रेमलाल जी पंवार ,अनिल जी चौहान ,अशोक जी राठौर( उचावद ),प्रेमचंद जी राठौर,जगदीश जी राठौर,मांगीलाल जी काग,बाबूलाल जी भायल,मोहन जी कोटवाल, हरीश मुकाती,कार्यक्रम का ओजश्वी संचालन श्री मनोहरलाल जी मुकाती सर ने किया और आभार प्रदर्शन ज़िला महासचिव श्री गोविंद जी भायल सर ने किया। धन्यवाद

Recent Posts