सीरवी ज्ञानकोष परिवार की विशेष बैठक मुख्य कार्यालय बडेर चौक में सम्पन्न हुई

बिलाड़ा। दिनांक 23 जून को सीरवी ज्ञानकोष परिवार की विशेष बैठक मुख्य कार्यालय बडेर चौक पर बुलाई गई सुबह 10 बजे बैठक कार्यवाही शुरू हुई और 1बजे तक बैठक चली।।बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिए गये….

1. मौजूदा सत्र में 370 जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें, बैग और नोट्बुक्स जोधपुर और पाली में एक-एक कार्यक्रम करके वितरित किए जाएंगे।।
2. सोशल मीडिया टीम का गठन किया गया जिसकी जिम्मेदारी मनीष राठौड़, सुरेश काग सीरवी और कानाराम सीरवी को सौंपी गई।।
3. सदस्यता अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।।
4. अगले सत्र तक सीरवी ज्ञानकोष के द्वारा प्रत्येक विषय विशेष के लिए एक-एक एक्सपर्ट नियुक्त किए जाएंगे जो त्वरित ही किसी भी विद्यार्थी की अध्ययन में आ रही समस्या का समाधान करेगा।।

बैठक में युवा टीम को श्री आईजी सेवा संस्थान-जोधपुर टीम का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।।

बैठक में संस्था अध्यक्ष अशोक काग, इंजि. दिलीप पालावत, सुरेश काग सीरवी, कानाराम सीरवी, आईजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मेघाराम सैणचा,सचिव ओमप्रकाश पंवार, अणदाराम सीरवी, मनीष लचेटा, माधव पंवार, मनीष राठौड़, प्रेम सिंह, अर्जुन हाम्बड़, राकेश राठौड़, दिनेश राठौड़, पवन काग, कल्याण सिंह, अशोक काग, विरेंद्र सहित अन्य कई सदस्यगण मौजूद रहे।।

बैठक पश्चात संस्था टीम ने मुख्य संरक्षक समाज रत्न दलपतसिंह हाम्बड़ और संरक्षक सदस्य जगदीश हाम्बड़ से मुलाकात की।। ये जानकारी सुरेश काग द्वारा दी गई।।। पोस्ट :-दुर्गाराम सीरवी ।।

Recent Posts