सीरवी डॉक्टरर्स के प्रथम सम्मेलन का हुआ आगाज जोधपुर,दिनांक 28 नवंबर 2021 को शगुन रिसोर्ट डांगियावास रोड़ में प्रथम बार राजस्थान के सभी सीरवी ऐलोपैथिक डॉक्टरर्स के सम्मेलन

सीरवी डॉक्टरर्स के प्रथम सम्मेलन का हुआ आगाज
जोधपुर,दिनांक 28 नवंबर 2021 को शगुन रिसोर्ट डांगियावास रोड़ में प्रथम बार राजस्थान के सभी सीरवी ऐलोपैथिक डॉक्टरर्स के सम्मेलन *संगम 2021* का धूमधाम से आयोजन किया गया। सभी आगन्तुक डॉक्टर्स का स्वागत द्वार पर वर्तमान में अध्ययनरत डॉक्टरर्स और आयोजन कर्ताओं द्वारा तिलक एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया। साथ सुबह के नाश्ते के पश्चात क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, बैटमिंटन, शतरंज, कैरम, घुड़सवारी,स्विमिंग, रसाकस्सी, म्यूजिकल चेयर समेत छोटे छोटे बालक बालिकाओं के लिए भी विभिन्न मनोरंजक खेल कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सभी ने इन खेलों का के भरपूर आनन्द लेते हुए आपस मे बातचीत के दौरान एक दूसरे से परिचय आदान प्रदान करने के साथ ही अपने कॉलेज और स्कूल के दिनों को की यादे ताजा की। खेल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेताओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल और बच्चों को उपहार प्रदान किये गए।
दोपहर के भोजन के बाद सभी डॉक्टरर्स रिसोर्ट में स्तिथ सभाभवन जिसे फूलमालाओं और रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया में एकत्रित हुए और माँ आईजी के समक्ष दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। डॉ मांगीलाल परिहार असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज पाली एवं पाली से आये अन्य संगीत कलाकारों ने बेहतरीन सुर और ताल के साथ माँ आईजी की आरती का गायन किया तो सारे पंडाल में उपस्थित डॉक्टरर्स और उनके परिजन और बच्चे अपने स्थान पर खड़े हो गए और पूरा वातावरण मा आईजी की भक्ति में सरोबार हो गया। कार्यक्रम का संचालन माय एफ एम के महशूर एंकर आर जे रेक्स ने बहुत ही बेहतरीन खूबसूरत अंदाज में किया। कार्यक्रम के शुरुआत में दिवंगत डॉ श्री जितेंद्र कुमार सीरवी जिन्होंने कोरोना काल मे सेवाएं देते हुए शहीद हुए और डॉ श्री नन्दा राम जी सीरवी जिन्हें अल्प आयु में मस्तिष्क ट्यूमर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया था को श्रधांजलि देते हुए उनके द्वारा जीवनपर्यंत किये गए समाज और जनहितार्थ कार्यो को याद किया गया।
समाज के प्रथम डॉक्टर श्री स्वरूपराम जी चौधरी देवली आवुआ, प्रथम फिजिशियन डॉ आशाराम जी चौधरी आईजी हॉस्पिटल जोधपुर, डॉ गोपीलाल जी चौधरी रिटायर्ड CMHO जोधपुर, डॉ नंदकिशोर चौधरी टीबी एवं क्षय रोग विशेषज्ञ रानी, डॉ जस्साराम चौधरी सोजत सिटी को सेवा में रहते हुए समाजिक बंधुओ एवं सम्पूर्ण जन मानस की सेवा में विशेष योगदान हेतु सेवानिवृति पश्चात अभिनंदन पत्र देकर, माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ चिकित्सको ने आयोजनकर्ताओं को इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और भविष्य में इसे हर वर्ष करवाने का उचित परामर्श भी दिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के 2007 बैच के डॉ प्रकाश सीरवी निपल जिनका इस वर्ष देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में चयन होने के बाद भारतीय विदेश सेवा आवंटित होने पर माल्यापर्ण , विशेष स्मृति चिन्ह और साफा पहना कर सम्मानित किया गया। डॉ प्रकाश का एक तरह से चिकित्सा सेवा से यह विदाई का क्षण भी था इस पर भावुक होते हुए डॉ प्रकाश सीरवी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में सभी से जुड़े रहते हुए समाज हित के कार्य के लिए वे सदा उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में डॉ हजारीमल जी चौधरी आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली , डॉ मोहन लाल सीरवी वरिष्ठ सर्जन सोजत , डॉ बालाराम जी चौधरी वरिष्ठ फिजिशियन पाली, डॉ तरूणा चौधरी पैथोलोजिस्ट जोधपुर का भी माल्यार्पण एवं स्मृतिचिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नईदिल्ली के बी एल कपूर होस्पिटल में कार्यरत देश के प्रतिष्ठित बोन मेरो ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट एवं हीमेटो-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ धर्मा सीरवी , बिलाड़ा का बहुमान किया गया उन्होंने आयोजन से होने वाले समाजिक लाभ के महत्व को बताते हुए कहा कि इस आयोजन से चिकित्सक एक दूसरे को जानेंगे तो इस पहचान का फायदा उनके द्वारा देखे गए मरीजो को जटिल रोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरर्स और संस्थानों की जानकारी के रूप में निश्चय ही होगा। समाज के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरर्स श्री राकेश सीरवी बाली कार्डियोलॉजिस्ट कृष्णा हॉस्पिटल जोधपुर, श्री नवीन सीरवी बेड़ कल्ला न्यूरोलॉजिस्ट मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर, डॉ प्रकाश सीरवी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट श्री राम हॉस्पिटल महामंदिर जोधपुर,श्री मनोज कुमार सीरवी, उदलियावास न्यूरोसर्जन सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर, डॉ अमरसिंह सीरवी बिलाड़ा पेडियेट्रिक इंटरवेंशन स्पेशलिस्ट नीयो किड्स हॉस्पिटल जोधपुर, डॉ विनोद चौधरी पेडियेट्रिक नेफ्रोलॉजिस्ट रेडियंट हॉस्पिटल जोधपुर का भी सम्मान किया गया सभी ने अपने अनुभव वहां उपस्थित आगन्तुको से साझा किए । कार्यक्रम के स्पॉन्सर नीयो किड्स हॉस्पिटल पाल रोड जोधपुर, रेडियंट होस्पिटल पाल रोड जोधपुर, श्री आईजी हॉस्पिटल जोधपुर, एवं श्री प्रकाश सीरवी भारत हॉस्पिटल बनाड़ रोड जोधपुर का भी स्मृति चिन्ह और माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। डॉ ओमप्रकाश गहलोत ऑर्थोपेडिक सर्जन श्रीराम होस्पिटल पालरोड जोधपुर, डॉ मोहन लाल सीरवी असिस्टेंट प्रोफेसर पाली मेडिकल कॉलेज पाली, डॉ मनीष सीरवी असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी पाली,डॉ देवीसिंह सोजत , डॉ बी डी नाहर, डॉ ओपी सीरवी बगड़ी नगर, डॉ धर्मेंद्र सीरवी बिलाड़ा , डॉ ओपी बर्फा बिलाड़ा, डॉ पुखराज सीरवी ब्यावर , डॉ कन्हिया लाल सीरवी सोजत, डॉ दला राम सीरवी सिरोही डॉ हेमंत सीरवी एवं डॉ श्यामा सीरवी स्त्री रोग विशेषज्ञ बालोतरा, डॉ सुमित्रा रेडियोलाजिस्ट जोधपुर, डॉ प्रियंका रेडियोलाजिस्ट पाली, डॉ संजू सीरवी ने भी कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि ये स्नेहमिलन यादगार रहा और जो भी साथी किसी कारणवश इस बार नही आ पाए उन्हें अगली बार इसमें जरूर शामिल होना चाहिएं।
इसके बाद 1962 से लेकर 2021 तक पिछले साठ वर्ष में समाज के सभी एलोपैथिक डॉक्टरर्स को मंच पर आमंत्रित कर स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गए और उनसे संक्षेप में परिचय प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए डॉ दीपाली राठौड़ बिलाडा, डॉ मनीषा सीरवी , डॉ निवेदिता सीरवी ने अपने आर्कषक नृत्य प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिए। मांगीलाल जी ने ‘हरियाला बन्ना ‘गीत की मोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत मे अपने धन्यवाद भाषण में डॉ अमर सिंह सीरवी ने आयोजन समिति में सक्रिय सहयोग के लिए डॉ चैना राम सीरवी फिजिशियन सोजत,डॉ दिनेश सोलंकी सर्जन बिलाड़ा, डॉ रमेश सीरवी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर , डॉ नवीन सीरवी, डॉ राकेश सीरवी बेड कल्ला, डॉ नरेश सीरवी रेडियोलाजिस्ट जोधपुर, डॉ वीरेंद्र सीरवी गुंदोज, डॉ रमेश सीरवी बूसी,डॉ प्रदीप सोजत रोड, डॉ दिलीप सीरवी , डॉ विक्रम सीरवी खारिया मीठापुर, डॉ पिंकी सीरवी, डॉ नरेंद्र सीरवी अटबड़ा, डॉ प्रकाश अटबड़ा, डॉ महेंद्र सीरवी , डॉ रूपाराम सीरवी जाडन समेत जोधपुर , पाली डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के सभी यू जी और पीजी स्टूडेंट्स की टीम जिसने पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त में वर्षो से जिस आयोजन का इंतज़ार था को साकार किया को स्टेज पर बुला कर आभार प्रकट किया और साथ ही अगले वर्ष आयोजन को पुनः अन्य स्थान पाली, बिलाड़ा , सोजत , जैतारण में करवाने का संकल्प दिलवा कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अंत मे ग्रुप फ़ोटो के बाद आई माता जी के जयकारे के साथ सभी ने एक दूसरे से प्रसन्नचित होकर विदाई ली। सभी के सहयोग आयोजन कर्ताओं की मेहनत और इनसे भी बढ़कर मा आईजी के आशीर्वाद से सीरवी मेडिको संगम 2021 का सफल आयोजन हुआ इसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
संकलन कर्ता: डॉ दिनेश सोलंकी, कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी,राजकीय ट्रामा सेंटर, बिलाड़ा।

Recent Posts