सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति सोजत पूर्व के तत्वावधान में 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह ग्राम बासणा में संपन्न

सोजत. यहाँ के राजस्थान सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति सोजत पूर्व के तत्वावधान में 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह ग्राम बासणा में सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान के सान्निध्य मं संपन्न हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं, समाजबंधुओं एवं प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। इस मौके आयोजित धर्मसभा में दीवान श्री ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी है। शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि धर्म की राह पर चलकर आज सीरवी समाज का देश-विदेश में परचम लहराया है। वही सीसीएफ उमाराम सानपुरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं का हौसला अफजाई होती है। हर विद्यार्थी के अंदर एक विशिष्ट प्रतिभा होती है, आवश्यकता उसे समय पर निखारने की होती है। सीरवी महासभा प्रदेश महासचिव भंवरलाल सैणचा ने कहा कि बच्चो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन्हें सही दिशा प्रदान की जाय। धर्मगुरु दीवान माधवसिंह का ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ बधावणा किया गया साथ ही धर्मगुरु के श्रीमुख से मां आईजी की स्तुति कर आयोजन की शुरुवात की गई । गोविन्द सीरवी चंडावल ने बताया की सम्मान समारोह में 325 प्रतिभाओं का विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर बहुमान किया गया। समारोह में आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह सीरवी समाज खोखरा द्वारा किए जाने की घोषणा की गई। आयोजन में भामाशाहों का भी बोहत बड़ा योगदान रहा बासना के फाऊलाल जी परिहरिया व चंडावल के दवड़ाराम जी ने 2 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों के शिक्षा खर्च 2 वर्षों तक उठाने का जिम्मा अपने सर लिए। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द सीरवी चंडावल ने किया। कार्यक्रम में ताराराम सीरवी बासणा, प्रांतीय महासचिव भंवरलाल सैणचा, फाऊलाल परिहारिया, पूर्व प्रधान भरतसिंह सरदारपुरा, डीआर. चौधरी, अभयराम सीरवी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष बाबूलाल आगलेचा अटबड़ा, कल्याण सीरवी, एईएन नेमाराम सीरवी, नारायणलाल सीरवी, गुणाराम सीरवी, रतनलाल फौजी, गीता सीरवी, पूर्व सरपंच अनिता सीरवी अटबड़ा, प्रकाश सैणचा, प्रभुलाल सीरवी बासणा, मोहनलाल बर्फा अटबड़ा, मांगीलाल चोयल, नारायणलाल काग, गोविन्द सीरवी, डायाराम, चेनाराम सीरवी, मैनादेवी, राधादेवी, अचलाराम सीरवी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुउपस्थित थे। कार्यक्रम में सीरवी नवयुवक मंडल, सीरवी समाज परगना समिति सोजत, सीरवी समाज कोटवाल, जमादारी, समस्त कार्यकारिणी, पंचगणों एवं सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। आयोजन में भोजन प्रसादी खर्च बासना के प्रवासी बंदुओ द्वारा किया गया । ये जानकारी पूर्व सरपंच अनिता सीरवी द्वारा दी गई।

Recent Posts