सीरवी नवयुवक मंडल बिलाड़ा टीम ने बांटे निमंत्रण पत्र

बिलाड़ा। सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा इस सप्ताह आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवम वार्षिक अधिवेशन के लिए नवयुवक मंडल टीम ने बांटे निमंत्रण पत्र एवम अतिथियों को दिए पीले चावल। श्री आई माताजी की पावन धरा बिलाड़ा में शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवम वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों के चलते सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा ने समारोह के अतिथियों को निमंत्रण पत्र देकर पीले चावल बांटे! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा का प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 29 दिसम्बर 2019, रविवार को बिलाड़ा के स्थानीय श्रीआईजी महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा! अध्यक्ष तरुण मुलेवा ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले भव्य समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है! उन्होंने बताया कि टीम ने समारोह में पधारने वाले मुख्य अतिथि श्रीमान पी पी साहब , सांसद पाली लोकसभा , कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति महोदय श्री बी आर चौधरी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता श्रीमान गोपाराम काग, UIT अलवर सचिव, श्रीमान कानाराम सीरवी, सिवाणा SDM, श्री मान प्रमोद सीरवी, बिलाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह हाम्बड़ सहित समस्त महंगे अतिथियों को समारोह में अपनी सादर उपस्थिति हेतु निमन्त्रित किया! उपाध्यक्ष तुलछाराम परिहार ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाला समारोह भामाशाह श्रीमान तुलछाराम जी राठौड़ ,बेरा भियांवतो का अरट,बिलाड़ा वालो के विशेष सहयोग से आयोजित किया जाएगा! समारोह इस कार्यक्रम हेतु जी एस टी उपाध्यक्ष श्री मेघाराम सेणचा, पुलिस उपअधीक्षक श्री भंवरलाल सीरवी, अधीक्षण अभियंता श्री प्रेमसिंह भायल, सी टी ओ श्री हनुमान राम पँवार, ए सी टी ओ श्री प्रकाश सीरवी, रसद अधिकारी श्री ओम प्रकाश चोयल, जयपुर विश्व विद्यालय सहायक आचार्य ओमप्रकाश मुलेवा, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रमेश चौधरी, श्री मनीष चौधरी , न्यूरोफिजिशियन डी एम श्री नवीन चौधरी, असिस्टेंट कमान्टेन्ट श्री जगदीश राठौड़, नव पद्दोन्त प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रा राठौड, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती मंजू सीरवी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री धन्नाराम लालावत, सीरवी शिक्षा समिति उपाध्यक्ष दलपत सिंह हामबड़ , बिलाड़ा बंगलुरु अध्यक्ष श्री लक्ष्मण लचेटा आदि उपलब्ध रहेंगे! तथा परगना क्षेत्रो के 13 गांवों से समस्त समाज सेवी बन्धुओ , भामाशाहों, शिक्षाविद्दो एवम समस्त सक्रिय सदस्यो को निमन्त्रित किया गया! नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के सचिव चन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस वर्ष समाज की विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 175 प्रतिभाए सम्मानित होगी, सम्मानित होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को मोमेंटो ओर बेग देकर प्रोत्साहित किया जाएगा! उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पधारने वाले प्रेरणादायी अतिथियों सहित, समाज की प्रतिभाओ का उदबोधन भी होगा, जिसमे समाज के अधिकाधिक विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को भाग लेने हेतु आह्वाहन किया, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाज के समस्त बन्धुओ से विशेष सहयोग की अपील की!

Recent Posts