सीरवी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कर की गौमाता की सेवा,

चेन्नई। श्रीपेरंबदूर कस्बे के ग्राम तडलम स्थित भगवान पार्श्व पद्मावती गौशाला में रविवार को सीरवी समाज सेवा संघ महिला मंडल रामापुरम द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना एवं आरती कर भजन कीर्तन किये। सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम बढेर की महिलाओं द्वारा हर माह की अमावस्या, सावन महीने के सोमवार, नवरात्रि के पर्व जैसे अनेक वार त्योहारों पर महिलाएं घर घर जाकर भजन कीर्तन एवं कथाएं करती है उनसे मिलने वाली राशि को गायों की सेवा के लिए गौशाला में दान पुण्य किया जाता है। पिछले कई साल से इन महिलाओं ने भजन कीर्तन के माध्यम से बड़ी राशि इकट्ठा कर हर साल गौशाला में गायों के लिये हरा चारा, गुड़, मीठा दलिया, केला सब्जी फल आदि खिलाकर गौ माता की सेवा की करतीं हैं । उसी तरह आज भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने गौशाला पहुंच कर गौमाता की सेवा के बाद भजन कीर्तन किया गया जिसमें महिलाओं की ओर से छोटी- छोटी गैया, नंदगोपाल नटखट, झुलो झुलो राधा रानी जैसे भगवान श्री कृष्ण एवं राधे रानी के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी गई। नन्हें-मुन्ने बच्चो ने कृष्ण राधा के रूपों में काफी आकर्षक लग रहे थे । कृष्ण के रूप में एवं राधा के रूप में शानदार की प्रस्तुतियां के साथ महिलाओं ने नृत्य किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयराम जी, हाम्बड, भंवर लाल जी परिहार, जितेंद्र गहलोत, धर्मी चंद बर्फा, अण्दाराम पवार, मोहनलाल काग, केवलराम काग, सुरेश सिन्दडा, महेंद्र गहलोत सहित अन्य विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Recent Posts