सीरवी समाज कर्णाटक ट्रस्ट बलेपेट गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा

बेंगलुरु । विघ्न विनाशक मंगलमूर्ति भगवान गणेश का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। मंदिरों-घरों में गणेशजी को मोदक के लड्डूओं व चूरमे का भोग लगाया गया। भक्तों ने दिन भर उपवास रखकर सभी विघ्न बाधाओं को दूर रखने की कामना की। गली-मोहल्लों में गूंजे गणपति बप्पा के जयकारे । घरों-मंदिरों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सजे अस्थाई मंडपों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। सीरवी समाज कर्णाटक ट्रस्ट बलेपेट की और से आईमाता मन्दिर में गणेश भगवान् की मूर्ति को नारायणलाल गेहलोत परिवार की और से 101 किलो मोदक का भोग लगाया गया, अध्यक्ष हेमाराम पंवार ने स्वागत किया , सचिव ओमप्रकश बर्फा ने आभार व्यक्त किया , इस मोके पर पेमाराम गेहलोत, उपाध्यक्ष दलाराम लचेटा, नारायाणलाल लचेटा, शोभाराम आदि उपस्थित रहे ।

Recent Posts