सीरवी समाज की बेटी की मौत को लेकर पीहर पक्ष की तरफ से दुबारा जांच को लेकर उठी मांग, परिजनों ने किया थाने का घेराव

सिरवी समाज की बेटी की संदिग्ध मौत को लेकर पीहर पक्ष की तरफ से दुबारा जांच को लेकर उठी मांग, परिजनों ने किया थाने का घेराव

दिल्ली से पहुंचा हिंदू संगठन गौ रक्षा कमांडो के संस्थापक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को घटना संदिग्ध लगने पर म्रतका के परिजनों के साथ कराया शामिरपेट पुलिस थाना में कराया मामला दर्ज,

पुलिस ने पति को थाना बुलाकर की पुछताछ, बयान दर्ज कर रही है जांच

– पिहर पक्ष के परिजन मौत को बता रही हत्या,

संदिग्ध मौत की घटना को लेकर रफादफ्फा करने के लिए पुलिस प्रशासन को मोटी रकम देकर मामले को दबाने के लिए ससुराल पक्ष के ऊपर लगाया गया गम्भिर आरोप- मायका पक्ष

ओपी सिरवी, 2 सितम्बर

हैदराबाद/मेड़चल :- जिले में स्थित शामिरपेट पुलिस स्टेशन परिधि के अन्तगर्त कुछ माह पुर्व तुर्कापल्ली में सिरवी समाज की बेटी शान्ता देवी(42) की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गयी थी। मौत की घटना पर शमीरपेट पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराया था, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। और इधर मृतका शांति देवी के पिहर परिजनों को मौत की सुचना पाते ही पुना से हैदराबाद की और पहुंचने पर अचानक मौत का कारण पूछने पर बताया गया कि शांति देवी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।
लेकिन पीहर पक्ष को मामला संदिग्ध लगा।
परिजनों ने बताया है कि कुछ दिन बीतने के बाद आखिर में स्थानीय पुलिस प्रशासन से परिजनों ने मामला दर्ज करवा लिया लेकिन पुलिस और ससुराल पक्ष मामले को दबाने के लिए मोटी रकम लेकर समझौता कर लिया, और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, इधर पीहर पक्ष काफी दिनों से थाने में जांच को लेकर काफी दिनों से चक्कर काट रहे थे लेकिन पुलिस ने इनको खुद ने ही आत्महत्या करने की बात बता कर इनको गुमराह कर लिया। लेकिन पीहर पक्ष हार नहीं मानते हुए अपनी बेटी के साथ अन्याय होते पूरे देखकर एक बार फिर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन से दोबारा जांच करने की मांग की, लेकिन परिजनों की अनदेखी करते हुए पुलिस प्रशासन पोस्टमार्टम में निकली रिपोर्ट अनुसार बात को रटाया जा रही थी।
लेकिन पुलिस प्रशासन का रवैया देखकर पीहर पक्ष के परिजन व गौ रक्षा कमांडो फोर्स सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित आक्रोशित हो उठे।
और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर मामले को लेकर फिर जांच के लिए अंतिम चेतावनी दी, मामले को बिगड़ते हुए देखकर स्थानीय पुलिस थाना सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार रेड्डी ने मामला फिर से दर्ज कर मृतका के पति को बुलाकर पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिए।
और इधर मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि हमारी बहन के साथ ससुराल पक्ष की तरफ से घरेलू झगड़े की बात को लेकर हमारी बहन को मौत के घाट उतार दिया और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी हमारी बहन के साथ हुई घटना की सही जांच हो और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

– शांता देवी की मौत संदिग्ध है इस पर पुलिस प्रशासन कठोर से कठोर कार्यवाही कर असली गुनाहगार पकड़ कर इस मामले की जांच हो,
– महिला संगठन, शोभा देशपांडे

मेरी बहन की हत्या साजिश के तहत हुई है ससुराल पक्ष इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इस मामले पर सही तरीके से जांच होनी चाहिए और हत्यारों को जल्दी से जल्दी पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करें,
– गुणेश , मृतका का भाई

शांता देवी आत्महत्या नहीं कर सकती, इस मामले को पुलिस प्रशासन दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन से मेरी अपील है कि इस बहन के पीछे हत्या करने वाले की किसकी साजिश है जल्दी से जल्दी वह शख्स सलाखों के पीछे होना चाहिए।
– गौ रक्षा कमांडो फोर्स संस्थापक दिल्ली, एस एस टाईगर राजपुरोहित

Recent Posts