सीरवी समाज के वरिष्ठ भामाशाह द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई

पाली चाचोडी/जिले में सीरवी समाज के वरिष्ठ भामाशाह द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई/रानी उपखंड क्षेत्र के ग्राम/चाचोडी/पूर्व सरपंच मखना राम सिरवी के सुपुत्र दुर्गेश सिरवी द्वारा लिया गया वृक्षारोपण का संकल्प आज पूरा किया/सीरवी समाज के वरिष्ठ भामाशाह द्वारा वातावरण को संतुलन रखने के लिए अपने आसपास के सभी निजी कृषि फार्म एवं सार्वजनिक जगह पर आम नागरिक को वृक्षारोपण के बारे में आमजन को जागरूक किया/जिसमें ग्राम पंचायत/चाचोडी/के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि धनाराम सिरवी द्वारा गुरु ज्योति पत्रिका के संवाददाता नेनाराम सिरवी को बताया गया कि मानसून की देरी के कारण इस बार वृक्षारोपण का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया गया/लेकिन अभी मानसून की वापसी के दौरान सीरवी समाज के सभी लघु किसान एवं मध्यम वर्ग के किसानों को वृक्षारोपण के बारे में जागरूक किया/मानसून को संतुलन रखने के लिए एवं बेजुबान पक्षियों के घर बसेरा को ध्यान में रखते हुए सीरवी समाज द्वारा जिले में सभी अपने निजी कृषि फार्म पर वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया/वरिष्ठ भामाशाह दुर्गेश सिरवी मनोहर सिरवी प्रवीण सिरवी द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत अपने निजी कृषि फार्म से की गई/और अभी मानसून के चलते कई जगह पर वृक्षारोपण किया जाएगा/सीरवी समाज के आई माता वडेर लांबिया रामपुरा अकेली सहित अनेक जगह से आई माता वडेर की ओर से हर सीरवी समाज के एक नागरिक को एक वृक्ष अवश्य लगाएं/इस दौरान इस समय जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सीरवी समाज द्वारा लगभग अनेक गांवों में चल रहा है/वार्षिक उत्सव से अब तक ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थान गवाही तालाब मुख्य चौराया गोचर भूमि गौशाला कई जगह पर वृक्षारोपण किया गया/लेकिन अब मानसून की वापसी के दौरान वृक्षारोपण का कार्य लगभग हर नागरिक इस समय कर रहा है

Recent Posts