सीरवी समाज गांधीधाम वडेर में भादवी बीज का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

गुजरात । गांधीधाम सीरवी समाज गांधीधाम आईमाता मंदिर में कुलदेवी श्री आई माताजी का प्रोकटत्सव भादवी बीज को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । यहा इस पर्व पर सीरवी समाज में उत्साह उमंग का भक्ति भाव का नजर आया। माताजी के प्रकृट उत्सव पर मंदिर परिसर को विशेष श्रृंगारित किया गया। महाप्रसादी का भोग लगाया। आई भक्तों द्वारा गादी पाठ की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर रामलाल मोतीलाल परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर धर्म लाभ लिया। खेतलाजी मंदिर पर ध्वजा का लाभ नेमारामजी तिलोकजी कागने लिया पूर्व संध्या पर भजन गायकों ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने धार्मिक चढ़ावे की बोलियां ली गई। जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर महत्ती भूमिका निभाने का सोभाग्य प्राप्त हुआ। मंचीय कार्यक्रम में हुए सभी अतिथियों का संस्था

द्वारा राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष रामलाल सेंणचा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज से अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चें समाज की अमूल्य धरोहर है। इनमें समाज के संस्कारों का बीजारोपण करना हमारा हम सब की जिम्मेदारी है। सचिव प्रेम कुमार परमार ने पिछले साल की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के सभी लोगो से

सप्ताह में कम से कम एक एक बार आईमाता के दर्शन करने का अनुरोध किया। कोषाध्यक्ष खेताराम सोलंकी ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष शेषाराम मुलेवा, सहसचिव पुनाराम आगलेचा, सह- कोषाध्यक्ष मुकेश सेणचा एवं कार्यकारिणी सदस्य नेमाराम काग, तुलसाराम काग एवं महिला मंडल समेत समाज के अनेक गणमान्य मौजूद थे। इस महोत्सव में समाज बंधुओ ने सह परिवार प्रसादी ग्रहण किया। कैलाश राठौड़

Recent Posts