सीरवी समाज जोधपुर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “भादवी बीज महोत्सव-2023”

दिनांक 17.09.2023 को जोधपुर शहर के मधुबन बासनी स्थित सीरवी छात्रावास जोधपुर मे सीरवी समाज जोधपुर द्वारा श्री आईमाता जी का 608वां प्रकटो दिवस (भादवी बीज महोत्सव-2023) हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर श्री आईजी वन्दना एवं माँ सरस्वती जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष श्री चैनसिंह जी गहलोत नें समारोह के मुख्य अतिथि- समाज के जाने माने भामाशाह एवं कर्मशील समाज सेवी आदरणीय श्री नेमीचन्द जी परिहार साहब (श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली पाली के अध्यक्ष एवं जीजीवड़ गौशाला देवली पाबुजी के सचिव) को साफा व माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया।

समारोह में सांस्कृतिक प्रतिभाओं द्वारा अति मन मोहक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद वर्ष भादवी बीज 2022 के पश्चात से भादवी बीज 2023 तक सीरवी समाज जोधपुर के सेवानिवृत अधिकारियों / कर्मचारियों को माला एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सामाजिक बहुमान किया गया।

कक्षा 8,10,12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा UPSC, RPSC, NDA, JEE Mains & Advanced, NEET इत्यादि उच्च शिक्षा / प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं मे चयनित एवं विशेष योग्यता / डिप्लोमा हासिल करने साथ ही जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल इत्यादि प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करने वाले स्वजातिय विद्यार्थियों / बन्धुओं की होसला अफजाई के क्रम में प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भादवी बीज समारोह-2023 में समस्त प्रतिभाओं व अतिथि सम्मान स्मृति चिन्ह “सीरवी छात्रावास समिति जोधपुर” के अध्यक्ष एवं “सीरवी समाज जोधपुर” के सचिव श्री रतनलाल जी लेरचा साहब के सौजन्य से आपने अपने परम पुज्य पिताजी स्व. श्री नन्दाराम जी लेरचा साहब की पुण्य स्मृति में दिये गये।

सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से नम नैनो से भाव विह्वल श्रद्धांजली अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करते है कि स्व.श्री नन्दाराम जी लेरचा साहब की ब्रह्मलीन अमर आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे।

प्रतिभा सम्मान के पश्चात सीरवी छात्रावास जोधपुर के संरक्षक महोदय श्री भूराराम जी परिहार ने छात्रावास विकास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत फरमाया। बनाड़ रोड़ पर प्रायोजित व निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर / कोचिंग सेन्टर एवं अतिथि गृह का आय-व्यय प्रतिवेदन की प्रति संस्थान के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पंवार ने आम सभा में प्रस्तुत की। बनाड़ रोड़ पर निर्माणाधीन श्री आईमाता मन्दिर एवं कोचिंग सेन्टर तथा अतिथि गृह भवन में भादवी बीज के उपलक्ष पर सांय दीप प्रज्वलन व आईजी वन्दना की गई।

समारोह का मंच संचालन सीरवी छात्रावास के व्यवस्थापक आदरणीय श्री भूराराम जी परिहार साहब ने किया।

आम सभा के पश्चात उपस्थित समस्त स्वजातिय बन्धुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की तथा समन्वयक महोदय श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने समस्त स्वजातिय बन्धुओं को भादवी बीज महोत्सव की शुभकामानाऐं दी।
धन्यवाद.. 🙏🙏

Recent Posts