सीरवी समाज जोधपुर ने होली स्नेह मिलन के साथ ही श्री आईमाता मन्दिर / सामुदायिक भवन एवं कोचिंग सेन्टर के भवन का निर्माण कार्य किया प्रारम्भ

सीरवी समाज जोधपुर ने होली स्नेह मिलन के साथ ही श्री आईमाता मन्दिर / सामुदायिक भवन एवं कोचिंग सेन्टर के भवन का निर्माण कार्य किया प्रारम्भ

दिनांक 07.04.2019 रविवार को श्री आईमाता नगर, बनाड़ रोड़, जोधपुर स्थित संस्थान / मन्दिर प्रांगण मे सीरवी समाज जोधपुर द्वारा पुरे उत्साह, उमंग, जोश एवं हर्षोल्लाश के साथ होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

हमारी परम्परा के अनुसार होली स्नेह मिलन समारोह मे पुरुष गैर नृत्य का पौराणिक महत्व है जो आज भी कायम है अर्थात हमारी संस्कृति के अनुरुप होली स्नेह मिलन के अवसर पर हमारे समाज के पारम्परिक गैर नृत्य के साथ ही कन्याओं द्वारा गुलाल का तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत सत्तकार किया गया तथा साथ ही गैर नृत्य की भव्यता से सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये एवं उनके परिधान व कला ने हमे अपने पुरोधाओं की स्मृति को तरोताजा कर अपनी महान संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जिसमे श्रीमान पी.पी. साहब भी अपने आप को नहीं रोक पाये व चिट्या लेकर गैरियों के संघ नाचने लगे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ आईजी का दीप प्रज्जवलन व वन्दना से शुरु किया गया गणपति देवा व माँ आईजी के जयकारो से पुरा क्षेत्र भक्तिपूर्ण हो गया।

दीप प्रज्वलन व माताजी की आरती के पश्चात श्रीमान पी.पी. साहब सहित हमारे समाज के वरिष्ठ नागरिको ने श्री आईमाताजी के जयघोष के साथ सीमेन्ट-मुंगिया का मसाला डालकर श्री आईमाताजी के मन्दिर / सामुदायिक भवन एवं कोचिंग सेन्टर का निर्माण कार्य निर्धारित परियोजना के अनुसार पूर्व से शिलान्यासित कार्य को आज दि. 07.04.2019 को प्रारम्भ किया गया।

सीरवी समाज जोधपुर के उपाध्यक्ष एवं मंच संचालक श्री जगदीशचन्द्र आगलेचा ने सांसद रत्न तथा विधि एवं न्याय और कॉर्पोरेट मन्त्री महोदय, भारत सरकार श्रीमान पी.पी. चौधरी साहब से निवेदन किया कि इस गरिमामयी मंच के माध्यम से स्नेहिल शब्दो से हम स्वजातिय बन्धुओं को मार्गदर्शन कर अनुगृहीत करे तथा इस बहुउद्देश्य भवन के अतिशीघ्र निर्माण हेतु आशिर्वाद व समस्त स्वजातिय बन्धुओं को इसमे सहयोग करने के हेतु उत्तप्रेरित करने की कृपा करे।

श्रीमान पी.पी. साहब ने धर्म एवं शिक्षा के महत्व को बताते हुए इस प्रयोजन हेतु बनाये जा रहे उक्त भवन (शिक्षा एवं भवन का सममिश्रित स्वरुप) की भूमिका के बारे मे अवगत करवाकर समस्त सदस्यो से योगदान बाबत निवेदन के साथ ही श्रीमान पी.पी. साहब ने अच्छे लोकतन्त्र के निर्माण के क्रम मे मतदाता की भूमिका के बारे मे जानकारी देते हुए सत प्रतिशित वोट देने की अपील की तथा फरमाया कि चुनाव के दिवस को लोकतन्त्र का महापर्व मानकर अपने स्वविवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम सभी को राष्ट्र निर्माण मे योगदान देना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे श्री माधुराम जी चोयल की स्कूल (एकलव्य एकेडमी सी.सै.स्कूल) की छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई तथा “जिणा-जिणा गुगरा माताजी रे मन्दिर बाजे रे” के फाल्गुनी संगीत पर पुरुष गैर नृत्य भी किया गया जिस पर सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे व वरिष्ठ (श्री जगदीश जी आगलेचा ईत्यादि) भी गैरियों के साथ नाचने लगे।

आर्थिक योगदानः-
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भवन निर्माण हेतु आर्थिक योगदान के लिए बोलियों का कार्यक्रम हुआ जिसमे श्री आईमाता जी कृपा से लक्ष्मी भी बहुत मेहरबान रहे।

हालाकि इस दिन चैत्र सुदी बीज का पर्व होने से स्वजातिय बन्धुओं की उपस्थिति प्रभावित रही फिर भी जोधपुर के सभी क्षेत्रो से स्वजातिय बन्धुगण कार्यक्रम मे उपस्थित हुए जिन्होने कुल 10,31,231/- रुपये का आर्थिक योगदान भी फरमाया है।

सीरवी समाज जोधपुर के समन्वयक महोदय श्रीमान पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने सुझाव दिया कि इस कार्य मे व्यय होने वाली राशी को देखते हुए हमे ट्रस्टी एवं सहट्रस्टी सदस्य बनाने होंगे जिसमे ट्रस्टी हेतु 1 लाख 1 हजार तथा सहट्रस्टी हेतु 51 हजार रुपये की राशि निर्धारित की जावे।

उपस्थित सदस्यो की सहमति पर श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ साहब ने अपने पूर्व योगदान को बढाते हुए कुल 1 लाख 1 हजार रुपये के योगदान की घोषणा कर ट्रस्टी सदस्य बनने की शुरुवात की व तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय श्री चैनसिंह जी ने भी इसी प्रकार कुल 1 लाख 1 हजार रुपये का योगदान फरमाकर ट्रस्टी सदस्य बने तथा आज से पूर्व उक्त निर्धारित राशि अथवा इससे अधिक राशि जमा करवा चुके कुल 14 सदस्यो को ट्रस्टी व 32 सदस्यो को सहट्रस्टी सदस्यता सूचि मे नाम अंकित किये गये।
(नोटः-योगदानदाताओं की सूचि अलग से प्रेषित की जायेगी।)

कोषाध्यक्ष श्री प्रभुराम जी राठौड़ ने समिति का आय-व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया कि संस्थान को माह जुलाई 2018 तक कुल 304 स्वजातिय बन्धुओ से लगभग 85 लाख की बोलियां प्राप्त होकर 75.50 लाख रुपये का नकद योगदान आज से पूर्व प्राप्त चुका है जिसमे 5 प्लॉट खरिदकर संस्थान के नाम रजिस्ट्री करवाने के साथ ही चार दीवारी बनवाने, भादवी बीज महोत्सव, 4 रक्तदान शिविरो इत्यादि पेटे 72.50 लाख रुपये व्यय होने के पश्चात वर्तमान मे संस्थान के पास लगभग 3 लाख रुपये का बैंलेन्स है।

अर्थात माह जुलाई 2018 तक संस्थान के पोते मे 3 लाख रुपये नकद बैलेंस तथा लगभग 9.50 लाख रुपये की घोषणाऐं पूर्व से प्राप्त थी। तत्पश्चात वरिष्ठ नागिरिको की राय के अनुसार मन्दिर के कार्य को विराम देकर सीवांची गेट स्थित स्वर्गाश्रम का जिर्णोद्धार कार्य करवाया गया।

वरिष्ठ नागरिको की राय के अनुसार स्वर्गाश्रम का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज संस्थान के इस बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के अवसर पर स्वजातिय बन्धुओं ने 10,31,231/- रुपये का आर्थिक योगदान ओर फरमाया है अर्थात समस्त घोषित राशि संकलित होने पर संस्थान के पास लगभग 23 लाख रुपये का बैलेन्स हो जायेगा तथा निर्माण कार्य प्रगति के दौरान ओर भी योगदान प्राप्त होता रहेगा।

संस्थान हेतु भूमि के विस्तार के क्रम मे चर्चा के दौरान संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्री मेघाराम जी सैणचा साहब ने फरमाया कि संस्थान के उद्देश्यो के मध्यनजर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के साथ ही संस्थान की भूमि के पास वाले तीन भुखण्डो को खरिद लेना चाहिए जिस पर पडौसी भुखण्ड स्वामी से वार्ता भी की गई तथा आगामी मिटिंग मे उक्त विषय को संज्ञान मे लेते हुए उक्त जमीन को अतिशीघ्र खरिदने की वरिष्ठ नागरिको द्वारा योजना भी बनाई जा रही है, ताकि कोचिंग सेन्टर का विस्तार एवं अलग से सुव्यवस्थित निर्माण किया जा सके।

सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बैंगलोर समिति ने प्रदान किये समाज सेवको स्मृति चिन्हः-

आर्थिक योगदान के पश्चात “सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा बैंगलोर” द्वारा हाल ही दिनांक 29.01.2019 को बिलाड़ा मे आयोजित किये गये निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा एवं जांच शिविर मे पेशेंटो के नेत्र ऑपरेशन हेतु जोधपुर के ताराबाई देशाई अस्पताल मे भर्ती रहने दौरान सीरवी समाज जोधपुर के जिन सक्रीय कार्यकर्ता / भामाशाहो ने तन-मन व धन से नेत्र पेशेंटो की सेवा की, उससे प्रेरित होकर आयोजक समिति द्वारा कुल 30 कार्यकर्ताओं / भामाशाहो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर मान सम्मान कर उनका मनोबल बढाया है।

स्मृति चिन्ह प्रदान करने हेतु आयोजक समिति द्वारा मनोनित सदस्यगणः-
(1) श्री आनन्द राम पुत्र श्री उर्जाराम जी राठौड़
महालक्ष्मी ज्वैलर्स एण्ड बैंकर्स, राज राजेश्वरी नगर, बैंगलोर।

(2) श्री दलपत सीरवी पुत्र श्री कालुरामजी बर्फा
63, कमल कॉम्प्लेक्स, 60ft, KIADB Road, Chokkasandra T-Dasarahalli, बैंगलोर

सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बैंगलोर को सादर आमन्त्रित करने पर उक्त प्रवासी प्रवासी समिति के उपरोक्त गणमान्य सदस्य जोधपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे सादर उपस्थित हुए जिनका हमारे संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री प्रभुराम जी राठौड़ तथा श्री जयराम जी मुलेवा ने माला व साफा पहनाकर मान सम्मान व बहुमान किया व तत्पश्चात बैंगलोर समिति के उपरोक्त प्रतिनिधि सदस्यो के कर कमलो से समाज सेवको को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये तथा दोनो प्रतिनिधि सदस्यो ने इस संघम की खुसी पर कुल 51,000/- का आर्थिक योगदान भी फरमाया।

सीरवी समाज परगना समिति के अध्यक्ष महोदय श्री गोपाराम जी काग साहब बैंगलोर के स्थानीय कार्यक्रम मे व्यस्तता के कारण जोधपुर उपस्थित नही हो सके, जिन्होने हमारे संस्थान को 21,000/- रुपये का आर्थिक योगदान फरमाते हुए शुभकामनाऐं दी कि हमारी जन्म भूमि मारवाड़ की धरा से हमारा अटूट लगाव है, अतः हमारा आपसी प्रेम, अनुराग, वैभव एवं भाईचारे का स्नेह संघम सदैव बना रहेगा।

इस प्रकार समाज सेवको मान सम्मान कर मनोबल बढाने के क्रम मे संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्री मेघाराम जी सैणचा साहब ने प्रवासी समित ”सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बैंगलोर” के समस्त प्रवासीगणो को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद ज्ञापनः-
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष श्री चैनसिंह जी गहलोत व समन्वयक श्री पन्नालाल जी हाम्बड़ तथा संस्थान अध्यक्ष श्री मैघाराम जी सैणचा एवं संरक्षक श्री नारायणलाल जी बर्फा साहब ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित समस्त स्वजातिय बन्धुओं को धन्यवाद प्रस्तुत कर भामाशाहो महोदयो का सस्नेह आभार व्यक्त किया।

Recent Posts