सीरवी समाज जोधपुर संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे 52 लोगो ने किया रक्तदान

कोरोना महामारी के दौरान हमारे कई निकटतम सगे सम्बन्धिगणो, रिस्तेदारो एवं चित परिचित मित्रगणो का असामयिक निधन हुआ है, जो निःसन्देह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए घोर क्षति हुई है।

उपरोक्त विषम परिस्थितियों के मध्य नजर हम हमारी बुनियादी परम्पराओं के निर्वहन करने मे भी असर्मथ रहे, अर्थात देहान्त होने वाले व्यक्तियों के अंतिम संस्कार, बैठक अथवा बारहंवा पर उपस्थित होकर प्रभावित परिवार को सांत्वना तक भी नही दे सके, जबकि यह हमारा परम नैतिक दायित्व है।

ईश्वर की कृपा से वर्तमान मे कुछ परिस्थितियां सामान्य हुई है अतः हमारी बुनियादी परम्पराओं के निर्वहन के अन्तर्गत इस दुखान्तिका मे देवलोकगमन हुए व्यक्तियों की दिवगंत अमर आत्माओं को शान्ति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदनाऐं प्रकट कर उन्हे सम्बल बंधाने के क्रम मे सीरवी समाज जोधपुर संस्थान के तत्वावधान मे एकलव्य ऐकेडमी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, प्रेम नगर, बनाड़ रोड़ जोधपुर मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 52 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को सविनय सादर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
(सम्माननीय रक्तदातागणों की सूची तैयार कर वास्ते सामाजिक सम्मान हेतु पृथक से प्रस्तुत की जायेगी)

रक्तदाताओं के मनोबल बढाने के क्रम मे समाज के वरिष्ठ नागरिकगण आदरणीय श्रीमान् गोपाराम जी काग (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता), सीरवी समाज जोधपुर के संरक्षक- श्री पन्नालाल जी हाम्बड़, सचिव-श्री रतनलाल जी लेरचा, उपाध्यक्ष- श्री जगदीशचन्द्र आगलेचा पूर्व सचिव श्री नारायणलाल जी बर्फा (सम्पादक सीरवी सन्देश पत्रिका) इत्यादि रक्तदान शिविर मे सादर उपस्थित हुए तथा रक्तदाताओं की पीठ थपथपाकर अपने कर कमलो से उपहार प्रदान कर रक्तवीरों का मान-सम्मान व मनोबल बढाया।

विषम परिस्थियों मे अनुकरणीय चिकित्सकीय सेवाऐं देने वाले डॉ. रमेश सीरवी (सहायक आचार्य, मेडिसन) व डॉ. नवीन सीरवी (न्यूरोलॉजिस्ट) ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि आप द्वारा दिया गया यह रक्तदान किसी जरुरत मंद के लिए निःसन्देह प्राण रक्षक बनेगा। डॉ. रमेश सीरवी (पंवार) तथा डॉ. नवीन सीरवी (सेणचा) साहब ने आयोजन संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित कर डॉ. साहब स्वंय ने भी रक्तदान किया तथा डॉ. प्रकाश चौधरी (ह्दय रोग विशेषज्ञ) के साथ श्री तुलसाराम सीरवी (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडोर) इत्यादि स्थानीय पदाधिकारिगणो एवं वरिष्ठ नागरिको ने उपस्थित होकर रक्तदान तथा वर्तमान कोरोना महामारी से बचाव बाबत जानकारी दी।

रक्तदान शिविर मे सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा की तरफ से समिति के सचिव श्री चन्द्रसिंहजी राठौड़, तकनिकी सचिव- श्री चिमनप्रकाशजी पंवार, सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति बिलाड़ा के प्रभारी- श्री गजेन्द्र जी राठौड़ तथा सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के प्रवक्ता- श्री धन्नारामजी राठौड़ के साथ ही श्री गिरधारी लाल जी परिहार, श्री शैतानसिंह जी राठौड़, श्री माधुसिंह जी काग, श्री विनोद सीरवी, श्री सुरेंद्र राठौड़, श्री शेषाराम राठौड़, श्री गोविंद पंवार रोबड़ी, श्री रोहिताश जी काग इत्यादि सादर उपस्थित हुए तथा नवयुवकगणो ने रक्तदान भी किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री धन्नाराम जी राठौड़ साहब ने किया तथा कोरोना काल मे देवलोकगम हुए लोगो की अमर आत्मा को शांति बाबत मौन प्रार्थना एवं शोक संदेश श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा साहब ने ज्ञापित किया गया।

कार्यकर्तागण श्री माधुराम जी चोयल (निदेशक-एकलव्य ऐकेडमी सी.सै.स्कूल), श्री ओमप्रकाश पंवार (कम्प्युटर ऑपरेटर- पुलिस नियन्त्रण कक्ष), श्री बाबुलाल जी मुलेवा (अम्बिका मेडिकल), श्री गणपतसिंह जी चोयल (सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आयुक्त कार्यालय) श्री प्रभुराम जी राठौड़ (मुख्य आरक्षक- पुलिस थाना कोतवाली), श्री ओमप्रकाश जी लेरचा (सुरक्षा गार्ड- माननीय मुख्य न्यायाधीपति, राजस्थान) श्री सुनील जी लालावत (निदेशक- विजयपथ कोचिंग क्लासेज, उदयपुर), श्री रुपाराम राठौड़ (वेटेनरी) ने रक्तदान शिविर व्यवस्था व रिकार्ड संधारण मे योगदान दिया साथ ही श्री चेतनप्रकाश चोयल (चौधरी रबड़ स्टाम्प कम्पनी), इंजीनियर श्री प्रदीप जी चांदावत (श्री कन्ट्रक्सन / श्री ईंजीनियरिंग लेब), श्री गोविन्दराम जी मेरावत (सक्सेस एजुकेशन सोसाइटी), श्री चैनाराम जी राठौड़ (अध्यापक), श्री महेन्द्र जी सेणचा भगत (तारा हार्डवेयर पेन्ट्स एण्ड सैनेट्री), श्री मालाराम जी काग (आईजी किराणा एण्ड जनरल स्टोर), श्री लादुराम जी काग (आई माता ऐजेंसी) इत्यादि ने रक्तदान शिविर व्यवस्था मे योगदान के साथ ही स्वंय ने भी रक्तदान कर समाज को अनुग्रहित किया।

रक्दान शिविर हेतु स्वच्छ व व्यवस्थित फर्नीचर सहित जलपान, अल्पाहर ईत्यादि व्यवस्थाओं मे श्री सुरेन्द्र चोयल, नरेश काग, सुनील राठौड़, संजय राठौड़, दीपक राठौड़, सतीश काग, मालाराम काग, सुनील चोयल, माधुप्रकाश पंवार, शोभाराम जी, नेमाराम जी के साथ ही बहिने- नीतू, पूजा, सुमन, उर्मिला व हारीदेवी चोयल, मनीषा पंवार तथा लक्ष्मी बहन इत्यादि बहनो ने भी अनुकरणीय योगदान दिया।

रक्तदान शिविर व्यवस्था एवं प्रबन्ध अतिस्वच्छ तथा वर्तमान परिस्थितियों के मध्य नजर सुव्यवस्थित था जिसके बारे मे समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही रक्तदान शिविर टीम ने भी सराहना करते हुए एकलव्य स्कूल के निदेशक एवं चोयल परिवार को आभार प्रकट कर ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर के अध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री मेघाराम जी सेणचा सर के जवाई साहब का हाल ही गत माह मे देहान्त हो जाने के कारण संस्कार कर्तव्य निर्वहन के क्रम मे अपनी बेटी के घर जयपुर जाना आवश्यक होने के कारण श्री सेणचा साहब केम्प मे उपस्थित नही हो सके तथा सीरवी समाज जोधपुर के अध्यक्ष महोदय श्रीमान् चैनसिंह जी गहलोत भी स्वास्थ्य कारणो से उपस्थित नही हो सके, जिन्होने सम्माननीय रक्ततागणों एवं अतिथिगणो तथा कार्यकर्ताओं को दूरभाष के माध्यम से आभार सहित हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

संस्थान के व्यवस्थापक- माधुराम चोयल, सचिव- ओमप्रकाश पंवार, कोषाध्यक्ष- प्रभुराम राठौड़, पूर्व अध्यक्ष- गोविन्दराम मेरावत व सदस्यगण बाबुलाल मुलेवा, गणपतलाल चोयल, चेतनप्रकाश चोयल, श्री रुपाराम राठौड़, श्री सुनील लालावत इत्यादि ने रक्तदाताओं के साथ ही गणमान्य अतिथिगणो का स्वागत किया।

निवेदन है कि.. ब्लड बैंको मे भंडारित रक्त को जरुरतमंदो के उपयोग मे लिया जाता है इसी क्रम मे रक्तदाताओं सहित समस्त जरुरतमंदो से अनुरोध है कि वक्त जरुरत रक्त की आवश्यकता होने पर हमारे संस्थान श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर से सम्पर्क फरमाने की कृपा करे जिससे संस्थान द्वारा ब्लड बैंक से अभिषंशा की जाकर आपात समय मे रक्त व्यवस्था के क्रम मे योगदान बाबत कर्तव्य निर्वहन किया जा सके।
धन्यवाद
श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर
7568745096, 9414441392, 9413059315

Recent Posts