सीरवी समाज जोधपुर संस्थान के सानिध्य मे उम्मेद अस्पताल, जोधपुर मे भोजन सेवा के साथ ही

सीरवी समाज जोधपुर संस्थान के सानिध्य मे उम्मेद अस्पताल, जोधपुर मे भोजन सेवा के साथ ही आपातकालीन समय मे सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए 26 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

कोविड-19 वायरस संक्रमण की रोकथाम के क्रम मे वर्तमान आपातकालीन परिस्थितियों व चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार गत दो माह से किसी भी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, उपक्रमों अथवा स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते सरकारी अथवा प्राईवेट ब्लड बैंकों मे रक्तकोष की बेहद कमी चल रही है।

ब्लड बैंकों द्वारा स्वंय सेवी संस्थाओं / रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु अपील भी की गयी मगर आपातकालीन समय मे परिवहन प्रतिबन्धित होने के कारण रक्तदाता चाह कर भी ब्लड बैंक तक नहीं पहुँच पा रहे है, कोविड-19 वायरस संक्रमण का भय / संशय भी बना हुआ है। विशेषकर गांव से भर्ती होने वाले मरीजों के परिजन आकस्मिक शहर तक नहीं आ सकने के कारण उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे मे रक्त की आपूर्ति के क्रम मे ब्लड बैंकों द्वारा शहर से रक्तदाताओं को लाने व ले जाने हेतु सेनेटाइज्ड रक्तदाता वेन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तादाताओं को घर से लाने के पश्चात सुरक्षित तरिके से रक्तदान के बाद पुनः घर पहुँचाया जा सके।

उक्त व्यवस्था के तहत श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर के कार्यकर्ताओं ने पहल करते हुए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक व पारस ब्लड बैंक को रक्दान हेतु निवेदन किया जिस पर ब्लड बैंको द्वारा रक्तदाताओं के निवास पर रक्तवाहिनी / वेन भेजी गई तथा जोधपुर के प्रतापनगर- चांदणा भाखर, बनाड़ व बीजेएस निवासीगण रक्तवीरों ने सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए आपातकालीन समय / कर्फ्यु के दौरान दिनांक 23 से 28.04.2020 तक रक्तवीर श्री महेन्द्र, श्री सुजानसिंह व श्री बाबुलाल सीरवी तथा दिनांक 29.04.2020 को रक्तवीर श्री विजयराज, श्री मनोजकुमार, श्री मनीष, श्री हरेंद्र, श्री जगदीश, श्री सुरेशकुमार, श्री रमनसिंह, श्री उगमराज, श्री ओमप्रकाश, श्री सुरेश, श्री संजय व श्री धर्मेन्द्र ने पारस ब्लड बैंक एवं दिनांक 30.04.2020 को रक्तवीरगण श्री मनोज, श्री ललित, श्री विजयआनंद, श्री मोहित, श्री चन्दन, श्री राहुलकुमार, श्री जितेन्द्र, श्री अभिषेक, श्री प्रमोदकुमार, श्री सुरेन्द्रसिंह व श्री सत्यनारायण ने अलग-अलग बैज मे रक्तवाहिनी के माध्यम से उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक पहुँचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

आपका रक्त निःसन्देह किसी मरणासन्न रोगी का प्राण रक्षक बनेगा।

आपातकालीन समय मे स्वैच्छिक रक्तदान कर अतुल्य मानवीय सेवा का गौरव हासिल करने वाले रक्तवीरो को ब्लड बैंक द्वारा प्रशंसा पत्र के साथ ही एक-एक हैंड बैग तथा सीरवी समाज जोधपुर (श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान, जोधपुर) द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए रक्तवीरो का मान सम्मान व आदर सत्कार किया गया।

संस्थान के व्यवस्थापक श्री माधुराम जी चोयल, सचिव ओमप्रकाश पंवार, व पंजीकृत सदस्य श्री बाबुलाल जी मुलेवा ने व्यवस्था मे योगदान दिया।

रक्तदान के साथ ही श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा दिनांक 26.03.2020 से आज दिवस तक नियमित प्रतिदिन उम्मेद अस्पताल व MDM इत्यादि अस्पतालो मे भर्ती मरीजो व उनके परिजनो हेतु लगभग 750 से 800 भोजन के पैकेट एकलव्य ऐकेडमी सी.सै. स्कूल, प्रेम नगर, बनाड़ मे पूर्ण स्वच्छता के साथ निरन्तर प्रतिदिन बनाये जा रहे जिन्हे अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सरकारी वाहन से अस्पताल मे ले जाया जाकर जरुरतमंद मरिज एवं परिजनो को प्रशासनिक निर्देशानुसार सुरक्षित तरिके से वितरित किया जा रहा है।

दिनांक 26.03.2020 से 01.05.2020 तक संस्थान की तरफ अब तक कुल 18,537 भोजन के पैकेट जरुरत मंदो को निःशुल्क वितरित किये गये एवं लॉक डाउन अवधी मे आगे भी उक्त भोजन सेवा के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे।

उक्त भोजन सेवा संस्थान के सर्वश्री सदस्यो से स्वैच्छिक सामाजिक जन सहयोग से संचालित कर मानवीय सेवा मे योगदान दिया जा रहा है।

अतः समस्त रक्तवीरो एवं आर्थिक योगदान देने भामाशाहगणो को सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार व अभिनन्दन के साथ शुभकामनाऐं करते है कि श्री आईमाताजी आपको सपरिवार सदैव स्वस्थ व सुखी सम्पन्न रखे।
Welcome Financial & Blood Donor’s
धन्यवाद 🙏🙏

Recent Posts