सीरवी समाज ट्रस्ट अत्तिबेले में सर्व सिद्धिदायक विनायक को लगाया भोग

सीरवी समाज ट्रस्ट अत्तिबेले में सर्व सिद्धिदायक विनायक को लगाया भोग

बेंगलुरु । शहर के सीरवी समाज ट्रस्ट अत्तिबेले द्वारा पिछले दिनों संपन्न आराध्य देवी आईमाता केशिखरवद्ध मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त शनिवार को विनायक थाली कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्री आईमाताजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद सीरवी समाज के पदाधिकारीगण द्वारा माता की महाआरती की गई। अध्यक्ष मूलाराम सीरवी काग ने समारोह में पधारे महाअनुभवों का आभार प्रकट किया। सचिव मांगीलाल राठौड़ ने चढ़ावों के लाभार्थियों एवं सहयोगार्थियों के प्रति धन्यवाद  ज्ञापित किया। भगवान विनायक को विदेष भोग लगाकर गणपति पूजन किया गया। संत राजाराम महाराज ने समाज के धार्मिक कार्यों की सराहना की। भजन मण्डली द्वारा एक से बढ़ कर एक माता के भजनों की प्रस्तुतियाँ दी। कोपाध्यक्ष बेनाराम काग, सह सचिव किशोर चोयल, रमेशचन्द गेहलोत, नेमाराम, तेजाराम आदि ने निरंतर इसी प्रकार के सहयोग की अपील की। श्रीमद्‌ भागवत कथा की पूर्णाहुति पर पुप्कर से आए, संत राजाराम का सम्मान किया गया! निर्विघ्न प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होने पर सर्व सिद्धि दायक भगवान विनायक के विशेष भोग लगाया गया एवं गणपति पूजन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्य पेश किया। ढोल नृत्य की मधुर ध्वनियों के बीच गैर मंडल के नृत्यकारों ने हाथों में रंग बिरंगी छाते लिए पावों में घुंघरु बांध कर पारंपरिक गैर नृत्य किया। इसके बाद सहयोग के लिए सदस्यों का सम्मान किया गया। इस मौके पर एचएस आर ले आउट के अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया, सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा, चबलेपेट की सांस्कृतिक समिति के सदस्य, होमुर वडेर के सचिव तुलसाराम चावण्डिया, रनकल वडेर के सचिव वावुलाल, सह सचिव नारायणलाल सहित कही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Recent Posts