सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर लेआउट में भादवी बीज के तहत आयोजित 23 वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

बेंगलुरु रंग-बिरंगी छतरियां हाथों में लिए एवं पैरों में घुंघरू बांधकर पारंपरिक केरना देखते लोग,बैंड की मधुर ध्वनियो पर थिरकते हुए युवा पुष्पों की सुगंध से सुवासित परिसर सिर पर कलश रखें मंगलयान करती महिलाएं देवी की भक्ति में लीन श्रद्धालु। कुछ ऐसा ही वातावरण और नजारा था रविवार को सीरवी समाज ट्रस्ट एचएसआर लेआउट में। मौका था भादवी बीज के तहत आयोजित 23 वां वार्षिक सम्मेलन का। सम्मेलन के उपलक्ष में निकाली शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में सबसे आगे शांति, एकता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए धर्म ध्वजा और कर्नाटक का पारंपरिक बैंड था ।इसके बाद जयकारे लगाते समाज के मुख्य लोग एवं युवा वर्ग चल रहे थे।शोभायात्रा सीरवी समाज भवन में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। समाज के अध्यक्ष फाऊकलाल परिहारीया ने सभी स्वागत करते हुए सभी के सहयोग की सराहना की समाज के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद कुपेंद्र रेड्डी एवं विधायक सतीश रेड्डी का समाज की और से सम्मान किया गया। सचिव लक्ष्मण आगलेचा ने प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष ताराराम चोयल ने आय व्यय का ब्योरा दिया। इस अवसर पर नवयुवक मंडल, सांस्कृतिक समिति, महिला मंडल, फेर मंडल आदि के सदस्यों ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस मोके पर उपाध्यक्ष मांगीलाल चोयल, सह कोषाध्यक्ष भुण्डाराम हाम्बड़, साहब सचिव छेलाराम काग, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहनलाल राठौड़ , सचिव कीनाराम मुलेवा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी सहित चढ़ावों की बोलियां लेने वाले लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया। वार्षिकोत्स्व पर आईमाता मंदिर व् भवन को फूलों एवं रंफ बिरंगी रौशनी से सजाया गया। मंदिर परिसर में रंग बिरंगे फूलो से माताजी की भव्य झांकी सजाई गई। भवन के मुख्या द्वारा पर भी विशेष सजावट की गई।

Recent Posts