सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित भादवा सुदी बीज महोत्सव हर्षौल्लास से संपन्न

इंदौर, मध्यप्रदेश /  सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित भादवा सुदी बीज महोत्सव , आई माता जी के 604 वें प्रकटोत्सव की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। इन्दौर में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सीरवी समाज की अनुपम, अद्वितीय संस्कृति एवं परंपराओं के अनुरूप माँ आई जी के जन्मोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें दूरदराज से आए अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस वर्ष का कार्यक्रम बहुत ही शानदार व ऐतिहासिक रहा। कार्यक्रम पत्रक में जो समय कार्यक्रम हेतु निर्धारित था उसी क्रम में व समय पर संपन्न हुआ । सर्वप्रथम सभी सजातीय बंधुओं द्वारा स्वल्पाहार लिया गया, तत्पश्चात शोभा यात्रा की शुरुआत हुई , जिसका कि शुभ कारज गार्डन से होते हुए रिंग रोड चौराहे से पुनः गार्डन पर आकर समापन हुआ । जिसमें महिलाओं , युवा साथियों व वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा मां आई जी की गैर पर नृत्य बड़े धूमधाम से किया गया । मां आई जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें अतिथि के रूप में आमंत्रित कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान केसर सिंह जी हाम्मड़ शोभायात्रा में न केवल शामिल हुए बल्कि मां आई जी के भजनों पर नृत्य करने से अपने आप को रोक नहीं पाए। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात सभी बंधुओं के लिए मध्यान भोजन रखा गया एवं उपवास वालों के लिए फलाहारी रखी गई थी,सभी ने ग्रहण किया । उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें लगभग 25 प्रस्तुतियां दी गई बच्चों द्वारा डांस , गायन , वादन प्रस्तुत किया गया। गंधवानी से पधारे अंतिम जी पंवार की बेटी पीहु पंवार की माँ सरस्वती की वंदना के साथ अन्य शानदार प्रस्तुतियों ने महौल में चार चाँद लगा दिया । पीथमपुर से पधारे हमारे अपने राजस्थान के लछेटा परिवार की बहुओं द्वारा भी राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जो प्रस्तुतियां हुई वें बहुत ही शानदार हुई। श्रोताओं ने ख़ूब एन्जॉय किया और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम में नया जोश भर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें हमारे सीरवी समाज के अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान केसर सिंह जी हाम्मड़ (उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा प्रांत मध्य प्रदेश), श्रीमान लक्ष्मण जी राठौड़ (सीईओ जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा) श्रीमती डॉक्टर सरिता जी भायल सिंदारे ( डीएमओ नीमच) श्रीमान अशोक जी मुकाती (एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह) श्रीमान सुनील जी परिवार ( एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कट्ठीवाड़ा) साथ में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मण जी बर्फा द्वारा मां आई जी को पुष्प अर्पित कर, दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । अतिथी उद्बोधन में अतिथियों द्वारा समाज के विकास हेतु शिक्षा पर जोर दिया गया। शिक्षा को महत्वपूर्ण मानकर ही आगे बढ़ने का संकल्प युवाओं को कहां गया। शिक्षा से ही स्वयं एवं समाज का विकास किया जा सकता है । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान केसर सिंह जी हाम्मड़ द्वारा ₹11000 दान स्वरूप सीरवी समाज दिए गए। साथ ही अशोक जी मुकाती लक्ष्मण जी राठौड़ द्वारा भी दान स्वरूप राशि दी गई। इसी बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन में गृहमंत्री श्रीमान बालाजी बच्चन , उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमान जीतू जी पटवारी विशेष अतिथि श्रीमान मधु जी वर्मा (पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष) एवं श्रीमान बलराम जी वर्मा (जल प्रभारी इंदौर नगर निगम) कार्यक्रम का हिस्सा बने सभी अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया । प्रतिभा जिसमें कक्षा प्रथम से 12वीं तक एवं ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन एवं प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त हमारे सीरवी समाज के छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिसमें फर्स्ट टाइम में सीए की डिग्री हासिल करने वाली रितिका रघुनाथजी सिंदडा का भी सम्मान हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमान जीतू जी पटवारी द्वारा समाज के भूखंड आई माता जी धाम का रास्ता बनाने का आश्वासन दिया गया क्योंकि उन्हें मालूम है रास्ता खराब होने के कारण वहां पर कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि समाज हित में जो भी मदद की जरूरत होगी करने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा । तथा समाज के लगभग 17 से 18 लोग जो असिस्टेंट प्रोफेसर में सिलेक्ट हुए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश करूंगा । तथा माननीय गृहमंत्री श्रीमान बालाजी बच्चन द्वारा अपने व्यस्त समय होने के बावजूद कार्यक्रम में रुके एवं बोलियों के लाभार्थी का खुद हार पहनाकर उनका स्वागत किया, एवं उनके उद्बोधन में कहा गया कि मैं जो कुछ भी हूं मां आई जी के आशीर्वाद से हूँ उनके द्वारा भी मां आई माता जी धाम के लिए जब भी मुझे याद किया जाएगा मैं मां आई माता जी धाम के लिए पूर्ण रूप से सहयोग के लिए तैयार रहूंगा कहा गया । इंदौर में इस प्रकार से भव्यतम एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखकर सभी कमेटी के सदस्यों को बधाई दी एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई । बोलिए का कार्यक्रम चलता रहा जिसमें कई प्रकार की बोलियों का लाभ सामाजिक बंधुओं द्वारा लिया गया । फिर मां आई जी की आरती के लिए आरती बोली के लाभार्थी श्रीमती कविता डॉ कमल गहलोत एवं श्रीमती जानकी महेश जी देवड़ा परिवार को बुलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग ढाई हजार से 3000 लोगों द्वारा मां आई जी की आरती से पूरा गार्डन गूंज उठा मां आई जी के जयकारे लगाए गए, धर्मगुरु दीवान साहब के जयकारे लगाए गए , तत्पश्चात सभी बंधुओं को बिठाकर भोजन प्रसादी दी गई। भोजन बिठाकर कराना भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यक्रम का संचालन हेमंत जी गहलोत एवं संजय जी चोयल एवं भगवान सिंह जी परिहार द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।

Recent Posts