सीरवी समाज ट्रस्ट (रजि.) केंगेरी, बेंगलुरू दक्षिण द्वारा नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान का प्रस्ताव पारित किया

बेंगलुरु। तारीख 25 जनवरी 2020 सीरवी समाज ट्रस्ट केंगेरी बडेर भवन में मीटिंग रखी गई जिसमें नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान का प्रस्ताव पारित किया गया। सह सचिव  मनोहर लाल काग ने जानकारी में बताया की स्व परिवर्तन से समाज परिवर्तन  परिवर्तन संसार का नियम है पहले हम सुधरे फिर औरों को सुधारें श्री आई माता जी को साक्षी रखकर संकल्प लिया गया  (1)हम अपने जीवन में अफीम तिजारा एवं अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करेंगे परिवार एवं सगे संबंधियों में इन चीजों का उपयोग करने पर रोक लगाएंगे ऐसी प्रतिबंध नशीली चीजें समाज के लिए कुरीति  है   और किसी के ग्रह प्रवेश हातेन , शादी, आना, मुकलावा इस चीज का उपयोग  करने पर हमारी समाज की कमेटी और कार्यकारिणी आपका आमंत्रण  स्वीकार नहीं करेगी कमेटी एवं कार्यकारिणी समाज के पीछे है (2)किसी भी समाज के सदस्य के परिवार में स्वर्गवास होने पर जिसका बारवा का कार्यक्रम राजस्थान में होने के बाद यहां पर दोबारा शोक सभा भोजन व्यवस्था माननीय नहीं है यह भी समाज के लिए बहुत बड़ी कुर्ती है इसको समाज आपका आमंत्रण स्वीकार नहीं करेगी जय माताजी सा 
इस मौके पर अध्यक्ष  कन्हैयालाल लचेटा उपाध्यक्ष  मलाराम राठौड़  उपाध्यक्ष  दुर्गाराम गेहलोत सचिव  भंवरलाल गेहलोत   सह सचिव  मनोहरलाल काग  कोषाध्यक्ष ढगलाराम काग सह कोषाध्यक्ष  नाथूराम परिहार  सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। 

निवेशक    समस्त सीरवी समाज ट्रस्ट केंगेरी बेंगलुरु कमेटी एवं कार्यकारिणी

Recent Posts