सीरवी समाज ट्रस्ट हासन, कर्नाटक में माही बीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हासन (कर्नाटक) में माही बीज महोत्सव कि धूम।
सीरवी समाज ट्रस्ट हासन, कर्नाटक में माही बीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्री आईमाताजी के मंदिर में 25 जनवरी को रात्रि जागरण व बोलियों का कार्यक्रम रखा गया मरूधरा से पधारे गायक महेन्द्र सीरवी अटबड़ा एण्ड पार्टी ने लाजवाब प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही समाज के सदस्यों ने बढ चढकर बोलियों (चढावो) का पुण्य लिया। मुख्य अतिथि के रूप में हासन जिला के विधायक प्रितमजी गवड़ा, DSP डा.रामनिवास सेपट व अरकुलगुड गीरवी एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्रजी जैन का संस्था के अध्यक्ष, सचिव व समस्त कार्यकारिणी द्वारा स्वागत अभिवादन किया गया।
26 जनवरी “माही बीज” सुबह माँ श्री आईजी कि वन्दना व महिला मण्डल द्वारा गीतों कि गुंज के साथ गैर मण्डल द्वारा गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। तत्पश्चात् सभी श्रृदालुओं ने भोजन (प्रसाद) ग्रहण कर इस सफल आयोजन को अलविदा कहा।
इस माहीं बीज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के कार्यकारिणीगण ,नवयुवक मण्डल ने अहम भूमिका निभाई व भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग को कामना की।
“जय माताजी”
प्रस्तुति :- रमेश सीरवी, हासन

Recent Posts