सीरवी समाज प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सम्पन्न

सीरवी समाज प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सी.एन.आर क्रिकेट ग्राउंड नागोल में पधारे बतौर मुख्य अतिथि चेलाराम काग व मदनलाल चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया

प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 6 मैच समाज की विभिन्न टीमों के मध्य खेले गये ।
प्रथम:- मुक़ाबला किंग्स 11 अतापुर व गजवेल रोयल्स के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स 11 अतापुर ने 20 आवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 155 रन बनाये ।रनों का पीछा करते हुए गजवेल रोयल्स की टीम 14.5 आवर में 106 रन ही बना सकी । 49 रनों से किंग्स 11 अतापुर विजय रही। मैन आफ दी मैच दिनेश कुमार चौधरी रहे।

दूसरा:- मैच एवियॉन वैरियर्स सैनिकपुरी व शमशाबाद के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए एवियॉन वैरियर्स सैनिकपुरी ने 20 ऑवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये , रनों का पीछा करते हुए शमशाबाद की टीम 20 ओवर मे 154 रन ही बना सकी , 33 रनों से सैनिकपुरी टीम विजय रही मैन ऑफ दी मैच यशवंत चौधरी रहे

तीसरा:- मैच एलबीनगर व बालानगर धुम 11 के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए एलबीनगर टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन का टारगेट दिया लेकिन बालानगर धूम 11 की टीम 20 ऑवर में 8 विकेटों के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी एलबीनगर की टीम 57 रनों से विजय रही अशोक गहलोत को मैन ऑफ द मैच चुना गया ,

चोथा:- मैच आन्दबाग आउट स्वींर्गस व दी शिल्ड रेबेल्स के मध्य खेला गया , बल्लेबाजी करते हुए आनंदबाग आउट स्वींर्गस ने 20 ऑवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये रनों का पीछा करते हुए दी शील्ड रेबेल्स की टीम 20 ऑवर 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी इस प्रकार 57 रनों से उसे पराजय का सामना करना पड़ा नरेश चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया

पांचवा:- मैच रामनगर बैशर्स व बिरमगुडा सुपरकिंग के के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर बैशर्स बेबी शावर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रनों सम्मानजनक किसको बनाया रनों का पीछा करते हुए बिरमगुड़ा सुपरकिंग 17.2 ऑवर मे 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई रामनगर बैशर्स की टीम 68 रनों से विजयी रही सम्भव को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया

छ्ठा:- मैच सिकेन्दराबाद कल्ब व किंग्स 11 गुट्टा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकंदराबाद कल्ब 20 ऑवर मे 166 रन बनाया रनो का पिछा करते किंग्स 11 गुट्टा की टीम 20 ऑवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बनाये सिकंदराबाद कल्ब की टीम 47 रनों से विजेता रही कमलेश चौधरी को मैन आफ दी मैच चुना गया

SSPL 2 कि प्रथम शतकिय पारी नरेश चौधरी ने धुवेधार बल्लेबाजी खेलकर सबका दिल जीतलिया

 

प्रतियोगिता का तीसरा चरण 24 नवंबर को खेला जाएगा सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों द्वारा की गई है सफल आयोजन में सीरवी समाज फ्रेन्डस् क्लब के सभी सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Recent Posts