सीरवी समाज प्रीमियर लीग सीजन 4 क्रिकेट प्रतियोगिता 7 नवंबर से शुरू से: : हैदराबाद: सीरवी समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता समाज की 18 टीमों के मध्य भव्य शुभारम्भ रविवार 7 नवम्बर प्रात: 7.30 बजे पुजा-अर्चना, श्री आईमाताजी तस्वीर पर माल्यापर्ण व महाआरती के पश्चात् प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक सोहनलाल सेपटा गणेश मार्केटिंग एल. बी. नगर व समाज के गणमान्य अतिथियों के सानिध्य मे नागोल स्थित बीएसअ क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।

हैदराबाद: सीरवी समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता समाज की 18 टीमों के मध्य भव्य शुभारम्भ रविवार 7 नवम्बर प्रात: 7.30 बजे पुजा-अर्चना, श्री आईमाताजी तस्वीर पर माल्यापर्ण व महाआरती के पश्चात् प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक सोहनलाल सेपटा श्री गणेश मार्केटिंग पेदाअंबरपेट व समाज के गणमान्य अतिथियों के सानिध्य मे नागोल स्थित बीएसअ क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।

सीरवी फ्रेन्डस् क्लब हैदराबाद के सुरेश सैंणचा ने बताया कि हर वर्ष की भांति सीरवी समाज प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समाज की 18 टीमों के मध्य सीरवी फ्रेन्डस् क्लब हैदराबाद तेलंगाना द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक सोहनलाल सेपटा श्री गणेश मार्केटिंग पेदाअंबरपेट रहेगे। हर वर्ष की भांति माँ आई प्रोडक्टशन एवं एक्टर रुपेश सीरवी सहप्रायोजक रहेगे। प्रतियोगिता बॉल के स्पोन्सर सोमबाथ एंड लाईट कुकटपल्ली के ओकाराम, प्रकाश सोलंकी ओम स्पोर्टस् वर्ल्ड चिंतल एवं मियापुर हैदराबाद रहेगे। प्रतियोगिता के सभी मैच प्रत्येक रविवार को खेले जाएगे। जिसका सीधा लाईव प्रसारण किया जाएगा। जिसके प्रायोजक श्री गोपाल प्लाईवुड एल. बी. नगर के चुन्नीलाल पंवार, शुभम् ज्वैलर्स एल. बी. नगर के मांगीलाल सोयल रहेगे। प्रतियोगिता के दौरान भोजन की व्यवस्था जगदम्बा प्लाईवुड के लखाराम, सीरवी समाज अल्मासगुडा करमनघाट, मोतीराम आगलेचा सीताफलमंडी, हेमा ज्वैलर्स राजेन्द्रनगर के चेलाराम गौरीदेवी काग, पाबुजी प्लाईवुड एंड ग्लास वनस्थलीपुरम के छोगाराम, नारायणलाल रहेंगे। टूर्नामेन्ट के मध्य खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स् की व्यवस्था नन्दु बुलियन पोर्ट मार्केट सिकंदराबाद के तरफ से रहेगी। यू-16 टूर्नामेन्ट के प्रायोजक श्री गणेश एजेन्सी एल. बी. नगर के प्रकाश सेपटा रहेगे।
फ्रेन्डस् क्लब के राजु आगलेचा, सुनिल चोयल, मोहन चोयल, सुरेश सैंणचा, नरेश बर्फा, किरन सोलंकी, विकास देवड़ा, ओमप्रकाश चोयल, वीरमराम, राजु सेपटा, रमेश, अमित चौधरी, शशि चौधरी, राम चौधरी, अशोक चौधरी, मधुसुदन सीरवी, प्रताप चौधरी, बुदाराम सीरवी, सुरेश सानपुरा, मोहनसीरवी, गणेश खंडाला, दिलीप चौधरी, प्रमोद चौधरी, मुकेश चौधरी, सरेन्द्र चोयल, कुनाल सीरवी, महेन्द्र सीरवी, सुरेश सीरवी का आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा। प्रतियोगिता के आयोजकों ने समाज बन्धुओं से विशेष निवेदन किया है कि समय पर पधारकर खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कार्यक्रम में अपना सहयोग व मार्गदर्शन देवे।

Recent Posts