सीरवी समाज बन्धुओं ने घर-घर बांटे 200 सकोरे, बोले- पक्षियों को पिलाएं पानी साथ ही लोगों से इन सकोरों में पक्षियों के लिए दाना पानी रखने की बात कही गई।

मध्यप्रदेश। नव वर्ष के शुभ अवसर पर सीरवी समाज युवा संगठन जूना पूरा तलवाड़ा बुजुर्ग के द्वारा इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु मिट्टी के पात्र जिसमें कम से कम आधा लीटर पानी आएगा इतने बड़े पात्र को युवा साथियों ने खरीद कर लाए और गांव में 200 घरों में इन मिट्टी के पात्र को बड़ी गंभीरता से देते हुए यह संदेश दिया कि आप अपने घरों की छतों पर छांव में मिट्टी के बर्तनों में जल भरकर रखें ताकि हमारे घर में रहने वाली पशु पक्षी चिड़िया को पानी पीने के लिए दिक्कत ना हो हम यह नेक काम करें इस उद्देश्य को लेकर के गांव के युवा साथी जगदीश रणछोड़ जी का तेजकरण लक्ष्मण जी हम बाढ़ राजेश तेजाजी का राकेश अमर सिंह दिनेश चोधरी व अन्य साथियों ने मिलकर के चंदा इकट्ठा कर 200 पात्र मंगवाए और हिंदू से पात्रों को लगभग 6 घंटे में ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में निवासरत श्री समाज के घरों में पत्र को लोगों को भेंट किया लोगों ने भी समाज जनों ने भी बड़े उत्साह के साथ में धन्यवाद देते हुए इन पात्रों को स्वीकार किया और तत्काल उसी समय उसमें पानी भर कर के अपने घरों में रखें यह विचार युवा साथियों के मन में 5 दिन पहले आया था की उसको कैसे पात्र को कौन से पात्र बुलाए कैसे बुलाए कितने में आएंगे लगभग प्लानिंग बनाकर के उन्होंने ₹10 का एक पात्र आता है ऐसे 200 पात्रों को मंगवाने हेतु ऑर्डर देकर के बुलवाया और इस काम को सराहनीय कार्य को पूरा करने में खास और महत्वपूर्ण भूमिका है वह जूना पूरा सीरवी समाज तलवाडा बुजुर्ग के युवाओं का है जो समय-समय पर एक काम को अंजाम देते रहते हैं आप सभी से भी यह निवेदन है कि आप अपने अपने घरों में मिट्टी का पात्र हो चाहे लोहे का पात्र हो कोई भी पात्र जिस में पानी भर के ऐसे मिट्टी के पात्रों को अपने घर में रखें गर्मी का मौसम कोई भी पशु पक्षी चिड़िया पानी के अभाव में अपने प्राण गवाएं इसी सोच को लेकर केआप। अपने अपने घरो में पानी के पात्र अवश्य रखे

प्रेषक:- अमित सीरवी परिहार ( इंदौर )

प्रतिनिधि – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम

Recent Posts