सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट के तत्वाधान में पंचम वार्षिकोत्सव व माघसुदी बीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया

बेंगलुरु / सीरवी सेवा संघ कनकपुरा ट्रस्ट के तत्वाधान में पंचम वार्षिकोत्सव व माघसुदी बीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।रात्रि भजन संध्या में महेन्द्र बोयल & पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गयी ।बोलियो का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें दानदाताओं ने बढचढ कर बोलियां ली ।
प्रात: नाश्ता के बाद भव्य वरघोड़ा निकाला गया ।जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण किये मंगलगीत गाते हुए चल रही थी ।आगे आगे ज्योति के पुरूष वर्ग जयकारा लगाते हुए चल रहे थे । अस्थायी मंडप में माताजी , गणेशजी , हनुमानजी, राधाकृष्ण व शिव पार्वती की तस्वीर स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी ।महाआरती के बाद धर्मसभा में पधारे अतिथियो का स्वागत सत्कार किया गया ।अध्यक्ष श्री जगदीश हाम्बड़ नेस्वागत भाषण शुभकामनाएं व बधाई संदेश के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया । उपाध्यक्ष श्री मंगला राम बर्फा ने माघसुदी बीज महोत्सव व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए संविधान द्वारा प्रदत अपने अधिकारो के प्रति सजग रहते हुए देश के प्रति कृत्तव्यो का पालन करने की बात कही । साथ ही भावी पीढी देश के भावी कर्णधार बालको को सुशिक्षित व संस्कारित करने की बात कही । माताजी के बेल के नियमों का पाठ किया गया व सभी ग्यारह नियमों के बारे में चर्चा करते हुए इन नियमों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया ।सचिव श्री हीरालाल गहलोत के द्वारा भी बधाई व शुभकानाएं दी गयी । श्री पूनाराम मुलेवा , श्री माधूराम पंवार व श्री मालाराम पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । सभा में समस्त बोली दाताओ , भामाशाहो का अभिनंदन किया गया । श्री रूपाराम सोलंकी, श्री शिवलाल सैणचा , श्री देवाराम हाम्बड़ , श्री मांगीलाल ,श्री शंकरलाल बर्फा , श्री कल्याण सिंह राठौड,श्री हरजी राम, श्री माधूराम श्री रामलाल लटेचा , मोतीराम सैणचा सहित सभी सदस्यो, नवयुवक मंडल के सदस्यो व महिला मंडल के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा । आम सभा के पश्चात महाप्रसाद ग्रहण कर सभी ने प्रसन्न मन से अपने घरो को प्रस्थान किया ।

Recent Posts