सूरजपोल में निशुल्क रोग जांच शिविर का आयोजन संपन्न

पाली। सीरवी नवयुवक सेवा समिति एवं महिला विकास समिति के तत्वधान में विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श हेतु स्थानीय श्री आई माता वडेर सूरजपोल परिसर में 22 दिसम्बर वार रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष भीमराज चौधरी ने बताया कि शिविर के प्रारंभ श्री आई माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। जांच शिविर में बीपी शुगर यूरिक एसिड एवं बीएमआई की जांच की गई इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना एवं निरोगी राजस्थान योजना की जानकारी समाज बंधुओं को दी गई डॉ.सत्यनारायण सीरवी ANAESTHESIA, ने मधुमेह रोग के उपचार के बारे में बताया डॉ. रेखा सीरवी चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ ने चर्म रोग एवं रति रोगों के बारे में माताओं बहनों को जागरूक किया। डॉ. विवेक चौधरी दंत रोग विशेषज्ञ ने दांतो के रखरखाव एवं मुंह के कैंसर से बचाव के लिए समाज बंधुओं को बीड़ी सिगरेट तंबाकू एवं नशे को छोड़ने का आग्रह किया, डॉ. महेंद्र चौधरी मेडिकल जूरिस्ट ने बीपी को नियंत्रण करने के उपाय बताएं,मनोहर चौधरी ने स्वस्थ शरीर के लिए पोस्टिक आहार एवं व्यायाम का महत्व बताया इस अवसर पर गोमाराम भायल, जोगाराम काग, भीकाराम राठौड़,रामलाल, मांगीलाल, नवयुवक सेवा समिति से सचिव दिनेश चौधरी किशोर सैंणचा मुन्नालाल सेसाराम, राजू राठौड़, मनीष आगलेचा,गोपाल श्रवण कानाराम काग कुकी देवी लक्ष्मी एवं समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।

Recent Posts