सेमिनार में दिया छात्रों को कैरियर गाइडेंस

पाली। सीरवी विकास परगना, रानी के तत्वाधान में श्री आईजी शिक्षण संस्थान, रानी में रविवार को कक्षा 10वी, 12वी,स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस देने के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों को निर्देशित एव मार्गदर्शित करने के लिए श्री रमेशजी सीरवी पुनाडिया SDM साहब, श्री मुकेशजी RPS पुलिस उप अधीक्षक, डॉ. विक्रम सीरवी असिस्टेंट प्रोफेसर उदयपुर, डॉ. उम्मेद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बाली, श्री कानाराम UCEEO रानी, सरोज कुमारी अधियापिका विंगरला, डॉ. माधव सिंह बिलाड़ा सेमिनार में उपस्थित रहे। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आज की विद्यार्थी वर्ग को उनके केरियर का चुनाव करने के लिए एक नई सोच एवं दिशा प्रदान करना था। विद्यार्थियों को कई नवीन क्षेत्रों से अवगत कराने के साथ-साथ संस्कार और संगठन के बारे में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर सीरवी विकास परगना रानी के अध्यक्ष प्रभु राम सीरवी चाचौड़ी ने सबका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीरवी समाज परगना रानी की नवनियुक्त प्रतिभाएं कमलेश सीरवी व्याख्याता, डॉ उत्तम सीरवी ,श्री अंतरिक्ष सीरवी, धर्मेंद्र सीरवी,सुरेश कुमार,हितेश सीरवी, सरोज कुमारी को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर घिसूलाल सचिव आईजी शिक्षण संस्थान रानी, भामाशाह श्री अमितजी सीरवी बिजोवा,सूजाराम ceo एसएमबी स्कूल रानी, लकमा राम चौधरी बडौद सचिव शिक्षा समिति smb स्कूल रानी, शेराराम जी सोजत रोड ,प्रदीप कुमार उपप्राचार्य, भूराराम शा. शि., हंसाराम, भभूतराम, हेमाराम, मांगीलाल, बदाराम, नाथूराम, जगदीश सीरवी, मूलाराम बाली, मानाराम, पेमाराम, मगाराम, रताराम, घीसाराम बिजोवा,प्रकाश सीरवी व्यवस्थापक एसएमबी स्कूल रानी आदि समाज के गणमान्य अभिभावक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Recent Posts